T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 से अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हटने की सोच रहा है तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि अगर पीसीबी इस टूर्नामेंट से पीछे हटा तो ICC उसे छोड़ेगा नहीं. पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो सकती है.

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना जा रहा है. भारत-श्रीलंका में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए शेड्यूल और टीमों का ऐलान हो चुका है. तमाम तैयारियां पूरी हैं. हालांकि इसके पहले एक बड़ा बदलाव हुआ है. बदलाव ये कि बांग्लादेश टीम बाहर हो चुकी है. वो भारत में अपने मैच नहीं खेलना चाहती थी. उसने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया था, जबकि आईसीसी का मानना है कि भारत पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे भारत में आकर अपने मैच खेलना होंगे. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहा और आखिरकार उसे बाहर होना पड़ा. बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान ने भी इस विश्व कप से हटने की धमकी दी है, जो अब उसे भारी पड़ सकती है, क्योंकि उस पर 5 कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है. दावा ये कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप से पीछे हटता है तो उस पर एक दो नहीं बल्कि 5 कड़े प्रतिबंध लग सकते हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद तय है.  आईसीसी कथित तौर पर (PCB चीफ मोहसिन नकवी के बांग्लादेश के समर्थन में दिए गए बयानों से नाखुश है. ICC के एक सूत्र का कहना है कि ‘संदेश बिल्कुल साफ है. टूर्नामेंट खेलो, नहीं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कट जाओ.’ सूत्र ने दावा किाय है कि उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में खलबली मच गई और इस मुद्दे पर आपात बैठकें चल रही हैं.

ICC उठा सकता है ये 5 बड़े कदम

अब सवाल ये है कि अगर अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हुआ तो ICC क्या एक्शन लेगा, उस पर कौन से प्रतिबंध लगा सकता है. इसे लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर ऐसे कड़े प्रतिबंध लगेंगे, जिससे उसका अंतरराष्ट्रीय मंच पर अस्तित्व के संकट में आएगा, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो सकती है. नीचे जानिए इनके बारे में…

पहला कदम– पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री नहीं होगी, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों को NOC नहीं मिलेगा. ऐसे में PSL की चमक खत्म हो सकती है.

दूसरा कदम– PSL को आधिकारिक मान्यता नहीं दी जाएगी, जिससे लीग की अंतरराष्ट्रीय साख को खत्म होने से कोई नहीं रोक पाएगा. ये पाकिस्तान को बड़ा झटका होगा.

तीसरा कदम– अगर पाकिस्तान टी20 विश्व कप नहीं खेला तो उसे भारी राजस्व नुकसान होगा, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग, स्पॉन्सरशिप और फ्रेंचाइजी वैल्यू को तगड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है.

चौथा कदम– सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान टीम किसी भी देश के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टीम खेलने नहीं आएगी.

पांचवां कदम– दावा तो यहां तक किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप से भी बाहर किया जा सकता है, जो उसके लिए एक बड़ा कूटनीतिक और क्रिकेटिंग झटका होगा.

पाकिस्तान ने दी थी धमकी

दरअसल, टी20 विश्व कप 2026 में जो 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, उनमें पाकिस्तान भी शामिल है, जिसे भारत के साथ ग्रुप A में जगह मिली है. इस ग्रुप में अमेरिका, ओमान और नीदरलैंड्स की टीमें भी हैं. पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के साथ कोलंबो में खेलना है. 15 फरवरी को उसे भारत से भिड़ना है. लेकिन इस इवेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 24 जनवरी को एक बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी थी. उन्होंने टूर्नामेंट से हटने की गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान का रुख पूरी तरह से सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा और अंतिम फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विदेश दौरे से लौटने के बाद लिया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H