ICC Ranking: ICC ने वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धूम मचा दी है. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे मैच में शतक जमाया था, जिसका उन्हें बम्पर फायदा मिला है.

वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग (ICC Ranking) में विराट कोहली को दो पायदान का फायदा हुआ और वो छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं. टॉप-10 में कोहली के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्हें एक पायदान का फायदा हुआ. रोहित अब 8वें नबंर पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर कोहली ने मंगलवार (10 जनवरी) को ही श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 87 बॉल पर 113 रनों की शतकीय पारी खेली है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 67 बॉल पर 83 रन बनाए थे. गेंदबाजी में उमरान मलिक ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए थे. यह मैच भारतीय टीमने 67 रनों से जीत लिया.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ एक पायदान फिसलकर 7वें नंबर पर पहुंच गए. जबकि इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो दो स्थान फिसलकर 9वें नंबर पर आ गए हैं. इनके अलावा टॉप-10 बल्लेबाजी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 891 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार हैं.

श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. गेंदबाजों की रैंकिंग में सिराज ने 4 पायदान की छलांग लगाकर अब 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है और भारतीयों में नंबर-1 बन गए हैं. सिराज से ऊपर कोई भारतीय गेंदबाज रैंकिंग में नहीं है. जबकि बुमराह एक पायदान फिसलकर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं.