स्पोर्ट्स डेस्क- टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के बाद अब इस समय टी-10 क्रिकेट की मांग जोर शोर से उठ रही है, टी-10 मतलब 10-10 ओवर का खेल, और अब तो आईसीसी ने भी टी-10 लीग के दूसरे सीजन को आधिकारिक मंजूरी दे दी है।

 यहां खेली जाती है ये लीग

टी-10 लीग शारजहां में खेली जाती है, क्रिकेट के इस लीग को आईसीसी की आधिकारिक मंजूरी मिलना बहुत अहम माना जा रहा है। टी-10 लीग का दूसरा सीजन 23 नवंबर से शारजाह में खेला जाएगा, और इस बार इस लीग में दो और टीम बढ़ा दी गई हैं, मतलब इस लीग में अब 8 टीमें शामिल हो चुकी हैं। टी-10 आईसीसी के एसोसिएट्स सदस्य अमीरात क्रिकेट बोर्ड का घरेलू फ्रेंचाईजी टूर्नामेंट है।

 मंजूरी के बाद आईसीसी ने कहा

आईसीसी के इस लीग को मंजूरी देने के बाद प्रवक्ता ने कहा कि आईसीसी ने टी-10 टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है, आयोजकों ने किसी क्रिकेट टूर्नामेंट को मंजूरी दिए जाने संबंधी सभी शर्तों और औपचारिकताओं को पूरा किया जिसके बाद उन्हें मंजूरी मिली। हलांकि खबर ये भी है कि मंजूरी देने का मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आईसीसी इसके सरंक्षक, लीग या फॉर्मेट को बढ़ावा देगी।