ICC Test Rankings: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जहां एक ओर गेंदबाजी में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह से नंबर वन का ताज छिन गया है, वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं। इसका असर यह हुआ है कि दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

बुमराह से छिन गया टेस्ट में नंबर-1 बॉलर का ताज

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते उनसे टेस्ट में नंबर-1 बॉलर का ताज छिन गया है। वह अब पहले नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने कगिसो रबाडा अब टेस्ट के नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए बुमराह

बुमराह ने हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया, जहां उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर 11 विकेट लिए। हालांकि, यह जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराने में विफल रही, जिसमें उन्होंने 40 से अधिक की औसत से क्रमशः केवल तीन और छह विकेट लिए।

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग

टेस्ट रैंकिंग में नंबर-3 पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में काफी नीचे चले गए हैं। हाल यह है कि अब युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को छोड़कर टॉप 10 की फेहरिस्त से बाकी सभी को बाहर जाना पड़ा है। यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 77 (65) रन की तेज पारी के बाद तीसरे स्थान पर लौट आए हैं और नंबर-3 के बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण तीसरे टेस्ट के बावजूद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है।

कोहली पंत हुए टॉप 10 से बाहर

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है, वह अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली भी 6 स्थान खिसक कर 14वें नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा को भी एक बार फिर भारी नुकसान हुआ है, वह अब 9 स्थान खिसकने के बाद 24वें नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल भी 19 से 20वें नंबर पर आ गए हैं।

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H