स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) क्रिकेट पर अपनी मुखर प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं. वह भारत में इस वर्ष होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के बाद इस हरफनमौला को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान देख रहे हैं. हालांकि वनडे विश्व कप में अभी चार महीने का समय है. बावजूद इसके शास्त्री वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन टीम की कमान संभालेगा, इसके बारे में अभी से सोच रहे हैं. भारत के पूर्व कोच का मानना है की विश्व कप के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे टीम की कमान संभाले.
बता दें कि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि हार्दिक टी20 प्रारूप में रोहित की जगह नियमित कप्तान बन जाएंगे. शास्त्री ने कहा कि विश्व कप 2023 के बाद मुझे लगता है कि हार्दिक को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भातरीय टीम की कप्तानी संभालनी चाहिए. रोहित को विश्व कप में भारत का नेतृत्व करना चाहिए, इसमें कोई सवाल नहीं है. हार्दिक आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के साथ-साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक भारतीय टीम की कप्तान का जिम्मा बखूबी निभाई है.
गौरतलब है कि, हार्दिक भारतीय टीम के सफेद गेंद के उपकप्तान हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व से हटने के बाद सफेद गेंद के प्रारूप में भारत का नेतृत्व करने के योग्य दावेदार हैं. बीसीसीआई वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी बाकी है. हार्दिक विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. भारतीय प्रशंसक रोहित से भड़के हुए हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने में असफल रही है. इस वर्ष विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें