अनिल मालवीय, इछावर। नगर में करीब 32 करोड़ की लागत से बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए सीएम राईज स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन निर्माणाधीन भवन के ऊपर 33 KV विद्युत लाइन से दर्जनों श्रमिकों की जान का खतरा बना हुआ है। करीब 6 माह पहले काम के दौरान इसकी चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन बावजूद इसके ठेकेदार और बिजली कंपनी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
धार्मिक कार्यक्रम के बाद अश्लील डांस का वीडियो वायरल: बिना परमिशन के हुआ आयोजन
निर्माणाधीन भवन के ऊपर से अब तक बिजली लाइन नहीं हटाई गई है। इतना ही नहीं, निर्माण स्थल पर श्रमिकों और उनके बच्चों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी उपयुक्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। आलम यह है कि भवन में बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं पुरुष व महिला श्रमिक बिना सुरक्षा उपकरण के जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं।
हादसे के बाद भी प्रशासन इस पर गंभीर नहीं हो रहा है और न ही ठेकेदार काम बंद कर रहे हैं। न ही ठेकेदार को अपने मजदूरों की जान की परवाह है और न विद्युत विभाग इस मामले में ध्यान दे रहा है। क्या किसी गंभीर हादसे का इंतजार किया जा रहा है ? अब देखना यह होगा कि अधिकारी इस मामले में सुध कब लेते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक