अनिल मालवीय, इछावर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांसद के पास पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने उसे धक्कमा मुक्की कर दी। पुलिस के इस रवैए से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्रों ने सांसद से कहा कि इछावर महाविद्यालय में कई अव्यवस्थाएं है। जिनके निराकरण की मांग संगठन लंबे समय से जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों से कर रहा है। अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। कहा कि जल्द ही मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो इसके परिणाम भुगतना पड़ेगा। इस पर सांसद ने कहा कि अन्यथा की बात मत करना।

रविवार को विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव (MP Ramakant Bhargava) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय चौहान सीएम राइज स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने इछावर पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब कार्तिकेय और सांसद का काफिला सीहोर के लिए रवाना हो रहा था। इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने थाना मोड़ पर ज्ञापन देने के लिए सांसद के काफिले को रोक लिया। इस बीच पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी, इससे छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया।

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद: दुकानदार ने दुकान के बाहर लगाया पोस्टर, ग्राहक नहीं मांगते उधार 

इस दौरान छात्रों ने कहा कि इछावर कालेज में बीएससी संकाय की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है। इसके साथ ही कई मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इस कारण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए कई परेशानियां हो रही है। संगठन ने पिछले एक दशक से समस्याओं के निराकरण की मांग जनप्रतिनिधि और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से कर चुकी है। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

CM शिवराज का बड़ा ऐलान: आठ लाख तक की आय सीमा वाले परिवारों के बच्चों की फीस भरेगी सरकार, पढ़िए पूरी खबर 

यह है प्रमुख मांगे

कालेज में बीएससी संकाय की कक्षाएं आगामी नए सत्र से प्रारंभ की जाएं। जिले भर में किसी भी कालेज में स्थाई प्राचार्य नहीं है। इस कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कालेजों में प्राचार्य सहित अन्य रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। महाविद्यालय का पूर्व में स्वीकृत भवन निर्माण शुरू कराया जाए। कालेज में क्रीड़ा अधिकारी की नियुक्ति जल्द की जाए। कालेज में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी ऊषा मरावी का कहना है कि छात्र सांसद की गाड़ी के सामने खड़े होने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें सामने से हटाया गया धक्का मुक्की छात्रों के साथ नहीं की गई है।

बालाघाट में मवेशी बाजार पर प्रतिबंधः लंपी वायरस के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, मवेशियों को खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus