सत्यपाल राजपूत, रायपुर. आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने अपने आबंटित की गई रैपिड टेस्ट किट वापस मांगी है. इस आशय का पत्र छत्तीसगढ़ को जारी किया गया है. पत्र के बाद सरकार ने किट वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि आसीएमआर ने छत्तीसगढ़ को 48 सौ रैपिड टेस्ट भेजा था. इस किट का इस्तेमाल सिर्फ कोरबा जिला में हुआ था. जिले में लगभग एक हजार किट का इस्तेमाल किया गया था.

गौरतलब है कि कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा में ही रैपिड किट से टेस्ट किया गया था. अब नये किट आने के बाद फिर से कटघोरा के निगेटिव आए लोगों की जांच की जाएगी, क्योंकि किट से सही रिजल्ट नहीं मिलने की जानकारी मिली है. इस पर कई राज्यों ने आपत्ति जताई है.

राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड टीम के पीआरओ अखिलेश त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि की है. यथाशीघ्र किट को वापस किया जाएगा. किट की गुणवत्ता विश्वसनीयता शोध में बहुत कम पाए जाने पर यह फ़ैसला लिया गया है.