भोपाल। लंबे इंतजार के बाद CISCE बोर्ड ने आज सोमवार को कक्षा-10वी और कक्षा-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने (CISCE) ने 10वीं इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और 12वीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के छात्रों ने झंडे गाड़ दिए हैं। MP में 10वीं के 99.40% छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं में 98.05 % छात्र  उत्तीर्ण हुए हैं।

12वीं में MP का परिणाम

मध्य प्रदेश से 12वीं में 1641 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 1609 विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षा में 97.34 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। वहीं अगर छात्राओं को बात की जाए तो 98.92 प्रतिशत सफल हुई हैं। भोपाल की मंजिष्ठा राय ने 12वीं में एमपी टॉप किया। मंजिष्ठा ने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट में 98.75% अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है।

10वीं में MP का परिणाम

10वीं कक्षा में 3819 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 2177 छात्र और 1642 छात्राएं शामिल थीं। इसमें कुल 3796 परीक्षार्थी पास हुए, जिसमें 99.31 प्रतिशत छात्र और 99.51 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं।

देश भर में 10वीं के 99.47 और 12वीं में 98.19 स्टूडेंट्स पास

99.47 प्रतिशत गया 10वीं का परिणाम
ICSE 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.47 प्रतिशत गया है। परीक्षा में कुल 2,43,617 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 2,42,328 छात्र पास हुए। परीक्षा में 1,30,506 छात्र और 1,13,111 छात्राएं थीं। पास हुए छात्रों में 53.57 प्रतिशत लड़के और 46.43 प्रतिशत लड़कियां हैं। इस बार लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा बता दें कि ICSE की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक चली थीं।

12वीं में 98.19 प्रतिशत छात्र हुए पास
ISC की 12वीं की परीक्षा में कुल 99,901 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 98,088 यानी 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में 52,765 लड़के और 47,136 लड़कियां शामिल हुईं थीं। कुल पास छात्रों में से 52.82 प्रतिशत लड़के और 47.18 प्रतिशत लड़कियां हैं। बता दें कि ISC 12वीं की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H