लखनऊ. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कई अहम कदम उठा रहे हैं. इसी बीच 16 अस्पतालों में गंभीर रोगियों के लिए ICU सुविधा जल्द शुरु करने के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश जारी कर दिया है. ऐसे में अब मरीज के परिजनों को ICU बेड के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गंभीर मरीजों को ICU सुविधा उनके जिले में मिलेगी.

प्रदेश सरकार 16 जिलों में ICU सुविधा शुरू करेगी. अभी प्रदेश के 21 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है. यूपी के 16 जिलों के अस्पतालों में शुरू आईसीयू होंगे. डिप्टी सीएम ने जल्द आईसीयू शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए. अभी प्रदेश के 21 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है, लेकिन अब प्रदेश के 37 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा मिलेगी. यूपी के विभिन्न अस्पतालों में 213 बेड भी बढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Birthday: सपा कार्यालय के बाहर लगे अखिलेश यादव के ‘भावी पीएम’ वाले पोस्टर

डिप्टी सीएम ने कहा कि 16 और जिलों के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा होगी. इसमें 213 बेड होंगे। कुल 37 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा हो जाएगी. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द आईसीयू के संचालन के निर्देश दिए गए हैं. विशेषज्ञ व प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की जायेगी. समय-समय पर स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाए. ताकि गंभीर रोगियों को इलाज मुहैया कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

इसे भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद के बाद अब सपा की पूर्व MLC और उनकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला, तीनों अस्पताल में भर्ती

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक