IDBI Bank Q1 FY25 Results : आईडीबीआई बैंक का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 40.44% बढ़कर 1,719.27 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,224.18 करोड़ रुपये था.

बैंक का शुद्ध लाभ भी तिमाही आधार पर 5.57% बढ़ा है. पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का लाभ 1,628.46 करोड़ रुपये था. आईडीबीआई ने सोमवार (22 जुलाई) को Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

आय 3.12% घटकर 7,471.25 करोड़ रुपये रही (IDBI Bank Q1 FY25 Results)

वहीं, जून तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 3.12% घटकर 7,471.25 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 7,711.95 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर बैंक की आय में 5.26% की कमी आई है.

बैंक का शेयर 0.83% बढ़कर ₹89 पर पहुंचा

परिणाम के बाद सोमवार को IDBI बैंक का शेयर 0.83% बढ़कर 89.60 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 99.90 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले छह महीनों में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 17.28% रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में बैंक के शेयर में 54.75% की बढ़ोतरी हुई है.

जून तिमाही में आईडीबीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 2.81% घटकर 6,666 करोड़ रुपये रह गई. पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,859 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर बैंक की शुद्ध ब्याज आय में भी 4.63% की कमी आई है.

आईडीबीआई बैंक की देश में 2000 से अधिक शाखाएं हैं

आईडीबीआई बैंक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है. इस बैंक की स्थापना 1964 में हुई थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है. बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश शर्मा हैं. आईडीबीआई बैंक की देश में 2000 से अधिक शाखाएं और 3300 से अधिक एटीएम हैं.