IDBI Recruitment 2025 : बैंक में ऑफिसर लेवल पोस्ट पर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई वैकेंसी का अपडेट आ गया है. आईडीबीआई बैंक ने युवाओं से एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) के लिए स्नातक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसमें रिक्त पदों की संख्या 650 है. इसके लिए छह माह की पढ़ाई, दो माह की इंटर्नशिप और चार माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग शामिल है.

इन 650 पदों पर 1 मार्च से ऑनलाइन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर शुरू हो गई है. जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

पीजीडीबीएफ

सामान्य 260
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 65
अनुसूचित जाति 100
अनुसूचित जनजाति 54

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
  • फिर करियर लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद खुद को रजिस्टर्ड करें और अकाउंट में लॉगिन करें.
  • फिर आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के साथ क्षेत्रिय भाषा में प्रवीणता और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी रखनेवाले युवा इस कोर्स में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 मार्च, 2025 के आधार पर की जाएगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

सैलरी

प्रशिक्षण अवधि (6 महीने) में अभ्यर्थियों को 5,000 प्रति माह और इंटर्नशिप अवधि (2 महीने) में 15,000 प्रति माह वेतन मिलेगा. वहीं नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों का वेतन 6.14 लाख से 6.50 लाख रुपए (CTC) तक होगा.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 3 वर्ष बैंक में सेवा करनी होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों से बॉन्ड साइन करवाया जाएगा. अगर उम्मीदवार 3 साल से पहले इस्तीफा देते हैं, तो उन्हें 2 लाख रुपए +टैक्स का भुगतान बैंक को करना होगा.