कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर जिले के मिलोनीगंज के एरिया में ईदमिलादुन्नबी के त्यौहार में जुलूस निकालने को लेकर भारी विवाद हो गया. भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया जिसके बाद को भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. जब इसके बाद भी स्तिथि नहीं संभली तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण करना पड़ा.

दरअसल, छोटा फुहारा स्थित मिलोनीगंज के आसपास आज ईदमिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकालने की कोशिश हो रही थी. जबकि जिला प्रशासन और शांति समिति की बैठक में ये बात तय हो गई थी कि शहर में जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी. शहर में किसी भी तरह का जुलूस और प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी. उसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालने की कोशिश की और इसी के चलते भारी विवाद हो गया.

4 घंटे तक पुलिस होती रही परेशान

जुलूस निकालने के दौरान हुआ विवाद देखते ही देखते भारी बवाल में बदल गया. जिसके चलते मिलौनीगंज और छोटा फुवारा एरिया में भारी भीड़ जमा हो गई. मुस्लिम समुदाय के लोग इस बात पर अड़ गए कि वह जुलूस निकालकर रहेंगे इसके बाद पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए. कई घंटे तक पुलिस आंसू गैस के गोले छोटी रही वहीं सामने से भी पत्थरबाजी की गई. इस तरह पुलिस को हालात काबू में करने के लिए करीब 3 से 4 घंटे मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर देर शाम तक पूरा मामला शांत हुआ.

मौलाना की अपील भी नहीं आई काम

आपको बता दें कि कल शाम को ही मुफ्ती-ए-आजम ने लोगों से अपील की थी कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार को अपने-अपने घरों, गली, मोहल्ले में रहकर ही मनाएं. किसी तरह का जुलूस ना निकाले और शांति व्यवस्था कायम रख इस त्यौहार को मनाए उसके बावजूद उस इस तरह की स्थिति बनी.