प्रतीक मिश्रा, बिन्द्रानवागढ़ (गरियाबंद). नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. घटना ओडिशा के हल्दी गांव की बताई जा रही है, जो कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है.

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग बीती रात एक ट्रैक्टर में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी उनकी नजर रास्ते पर पड़े एक बैग पर पड़ी और जैसे ही इन लोगों ने उस बैग को खोला, उसमें रखा आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट के बाद मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही रायघर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. जहां पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सर्चिंग तेज कर दी है. एसपी ने घटना के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया.