लुधियाना. शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल लुधियाना पहुंचे और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सुखबीर बादल पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश सिंह गरचा के घर पहुंचे और उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए. सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए.
सुखबीर बादल ने पंजाब में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार गैंगस्टरों व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से असफल है. उन्होंने कहा कि जब सूबे में अकाली दल की सरकार आएगी तो गैंगस्टरों व नशा को पंजाब छोड़ना पड़ेगा. सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रीय पार्टियां पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा का हाईकमान दिल्ली में है और वहीं से फैसले लिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार दिल्ली वालों के इशारे पर चल रही है. कांग्रेस यहां अलग होने का नाटक कर रही है जबकि दिल्ली में उनकी हाईकमान आम आदमी पार्टी के साथ है. सुखबीर बादल ने कहा कि जल्द ही पंजाब में आप व कांग्रेस का गठबंधन होने वाला है और वो मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्थानीय नेताओं को पूछे बगैर दिल्ली में फैसला ले रही है. रवनीत सिंह बिट्टू को टिकट देने पर उन्होंने कहा कि जिसको लुधियाना में कोई पूछता नहीं है उसे भाजपा हाईकमान ने स्थानीय नेताओं को पूछे बगैर टिकट दे दी. उन्होंने कहा कि अकाली दल एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि पंजाब की पार्टी है. इस पार्टी का हर फैसला पंजाब के लोग लेते हैं.
- Tamil Nadu Hospital Fire: तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 20 घायल
- Bihar News: बिहार की जीविका दीदियों को मिला नया टास्क, अब करेंगी ये काम…
- Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आज पीएम मोदी, 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
- MP Morning News Today: CM डॉ. मोहन भोपाल को देंगे 650 करोड़ की सौगात, 8वें टाइगर रिजर्व का करेंगे लोकार्पण, एक्टर रणदीप हुड्डा की बाइक रैली को दिखाएंगे हरी झंडी, ठंड से कांप उठा प्रदेश
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 13 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन