लुधियाना. शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल लुधियाना पहुंचे और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सुखबीर बादल पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश सिंह गरचा के घर पहुंचे और उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए. सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए.
सुखबीर बादल ने पंजाब में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार गैंगस्टरों व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से असफल है. उन्होंने कहा कि जब सूबे में अकाली दल की सरकार आएगी तो गैंगस्टरों व नशा को पंजाब छोड़ना पड़ेगा. सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रीय पार्टियां पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा का हाईकमान दिल्ली में है और वहीं से फैसले लिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार दिल्ली वालों के इशारे पर चल रही है. कांग्रेस यहां अलग होने का नाटक कर रही है जबकि दिल्ली में उनकी हाईकमान आम आदमी पार्टी के साथ है. सुखबीर बादल ने कहा कि जल्द ही पंजाब में आप व कांग्रेस का गठबंधन होने वाला है और वो मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने स्थानीय नेताओं को पूछे बगैर दिल्ली में फैसला ले रही है. रवनीत सिंह बिट्टू को टिकट देने पर उन्होंने कहा कि जिसको लुधियाना में कोई पूछता नहीं है उसे भाजपा हाईकमान ने स्थानीय नेताओं को पूछे बगैर टिकट दे दी. उन्होंने कहा कि अकाली दल एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि पंजाब की पार्टी है. इस पार्टी का हर फैसला पंजाब के लोग लेते हैं.
- इंसान नहीं जानवर हैं ये! पुलिसकर्मियों ने डायल-100 से कुत्ते को कुचला, फिर हो गए नौ दो ग्यारह, अब SP ने कही ये बात
- Rajasthan News: 20 जनवरी को रानीखेत, योगनगरी सहित 7 ट्रेन नहीं जाएगी पुरानी दिल्ली
- Delhi Election: AAP ने नरेला और हरिनगर विधानसभा सीट पर बदला उम्मीदवार, शरद चौहान और सुरिंदर सेतिया को दिया टिकट
- पूर्व डिप्टी सीएम का भाई और उसकी पत्नी फरार…घर की होगी कुर्की, तेजस्वी ने उठाई थी आवाज, जानें पूरा मामला?
- Delhi: दिल्ली में चुनाव के बीच AAP नेता नरेश बालियान को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज