स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 का रोमांच खत्म हो चुका है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन बन गई है। इस बार के आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू से उनके फैंस को बहुत उम्मीदें रही होंगी, लेकिन इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स की टीम वो कमाल नहीं कर सकी, और आईपीएल के इस सीजन में भी टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन अब विराट कोहली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनको एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है, विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन नहीं बना सके तो क्या हुआ, उनके खेल के बारे में तो हर कोई जानता है, पिछले कुछ साल से कोहली के खेल का दबदबा पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में है, और हर कोई उनके खेल का लोहा मानता है। शायद इसीलिए अपने शानदार खेल के दम पर विराट कोहली ने फिर से कमाल कर दिया है। लेकिन इस बार प्रदर्शन तो मैदान के अंदर किया, लेकिन अवॉर्ड बाहर मिला है।
कोहली को मिला अवॉर्ड
दरअसल एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ सीएट क्रिकेट अवॉर्ड दिए गए, जिसमें कई भारतीय क्रिकेटरों ने बाजी मारी, तो वहीं कुछ अवॉर्ड में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। और सीएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है, विराट कोहली को ये बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड साल 2017/18 के लिए दिया गया है। विराट कोहली को पहली बार सीएट बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड नहीं मिला है, इससे पहले भी दो बार विराट कोहली ये अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, इससे पहले कोहली को साल 2011/12 और साल 2013/14 में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिल चुका है।
धवन बेस्ट इंटरनेशनल बल्लेबाज : इसके अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज, गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन को साल का बेस्ट इंटरनेशनल बल्लेबाज का अवॉर्ड दिया गया है। बोल्ट बेस्ट गेंदबाज : धवन को बेस्ट इंटरनेशनल बल्लेबाज का अवॉर्ड दिया गया है तो वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को बेस्ट इंटरनेशनल गेंदबाज का अवॉर्ड मिला है। क्रिस गेल को भी मिला अवॉर्ड : इसके अलावा अपने लंबे-लंबे सिक्सर, तूफानी बल्लेबाजी, और मैदान में हमेशा ही कुछ अलग करते रहने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल को पॉपुलर च्वाइस का अवॉर्ड दिया गया है।
इन्हें भी मिला अवॉर्ड : इसके अलावा भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को भी सम्मानित किया गया, हरमनप्रीत कौर को साल की बेजोड़ पारी खेलने के लिए अवॉर्ड दिया गया, हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप के दौरान 171 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसे साल की बेस्ट पारी चुना गया।
इसके अलावा अभी हाल ही में आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाना वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को साल का बेस्ट टी-20 गेंदबाज का अवॉर्ड दिया गया, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को साल का बेस्ट टी-20 बल्लेबाज का अवॉर्ड मिला, भारत के मयंक अग्रवाल को साल का बेस्ट घरेलू खिलाड़ी चुना गया, इस साल मयंक ने रणजी सीजन में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं, इसके अलावा अंडर-19 के खिलाड़ी शुभमन गिल को साल का बेस्ट अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया, शुभमन गिल ने अभी हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था।
इन्हें मिला लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार : पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को लाइफ टाइम एचीवमेंट का पुरस्कार दिया गया।