बाल महिलाओं की खूबसूरती को निखारने का काम करते हैं. इसलिए महिलाएं अपने बालों की हेल्थ को लेकर काफी अवेयर रहती हैं. क्योंकि आजकल अनियमित खानपान की वजह से बालों के झड़ने और असमय सफेद होने की समस्या काफी बढ़ गई है. सफेद बाल न सिर्फ महिलाओं के लुक को खराब करने का काम करते हैं बल्कि महिलाएं उम्रदराज भी लगती हैं. इसलिए महिलाएं अपने बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट और Hair Color का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो बाजार से कई सारे हेयर प्रोडक्ट लाकर रख लेती हैं.

कई बार ऐसा होता है कि हेयर पाउडर या फिर क्रीम का पैकेट काफी बड़ा होता है, जो एक बार में बालों पर नहीं लग पाता है. ऐसे में बचा हुआ Hair Color हवा लगने से खराब हो जाता है. दूसरी बार जब महिलाएं अपने बाल कलर करती हैं, तो कलर ठीक से नहीं आता और मजबूरन कलर फेंकना पड़ जाता है. लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज आपके लिए Hair Color को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आसान टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं.

जार का करें इस्तेमाल

आप अपने बचे हुए हेयर पाउडर को शीशे के जार में स्टोर करके रख सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले आप जार को अच्छी तरह से धो लें और फिर इसे सुखा लें. क्योंकि अगर आपका जार गीला होगा, तो आपका कलर खराब हो जाएगा. अब आप कलर को जार में डाल दें और इसे एक पेपर से कवर कर दें. फिर इसका कैप लगाकर ठंडी जगह पर रख दें और जब आपको इस्तेमाल करना हो, तो इसे सुखी चीज से ही निकालें. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

ट्यूब बॉक्स का करें इस्तेमाल

आप अपने गीले Hair Color को स्टोर करने के लिए ट्यूब बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. ट्यूब बॉक्स में आपके कलर को हवा नहीं लगती और हेयर कलर खराब नहीं होता है. ट्यूब बॉक्स आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा. आप इसका साइज अपने हेयर कलर के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं. बेहतर होगा कि आप इसमें गीला लेकिन बिना हेयर क्रीम मिक्स करें कलर को स्टोर करें.

बचा हुआ हेयर कलर कैसे करें दोबारा इस्तेमाल

  1. अगर आपका Hair Color बच गया है, तो इसे फेंकने के बजाय अपने नाखून को कलर करने के लिए कर सकती हैं.
  2. आप बचे हुए कलर को कोन में डालकर अपने हाथों पर मेहंदी लगा सकती हैं. इसके लिए बस आपको बाहर से हिना पाउडर खरीदकर लाना होगा और हेयर कलर में मिक्स करना होगा.
  3. आप बचे हुए कलर से अपनी आइब्रो को काला करने के लिए कर सकती हैं.
  4. आप कलर से किसी भी दीवार पर डिजाइन बना सकती हैं. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

इन बातों का रखें ध्यान

Hair Color स्टोर करने से पहले पैकेट पर लिखी तारीख की जांच कर लें. कहीं आपका कलर जल्दी एक्सपायर नहीं हो जाए. जब भी आप कलर को स्टोर करें तो हमेशा इसे ठंडी जगह पर ही रखें. अगर आपने हेयर कलर पाउडर में पानी या फिर क्रीम मिक्स कर ली है तो बेहतर होगा कि आप इसे स्टोर न करें. अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हैं, तो घर पर रखे कलर में थोड़ा ताजा कलर जरूर मिला लें.