भारत ने साल 1971 में पाकिस्तान के जिन अत्याचारों से बांग्लादेश की जनता को आजाद कराया था, आज मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश एक बार फिर से उसी पाकिस्तान के शिकंजे में फंस गया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी के एक नेता ने भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत ने बांग्लादेश पर हमला करने की कोशिश की तो पाकिस्तानी फौज और अवाम जवाब देगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत, बांग्लादेश पर दबाव डाल रहा है और मुसलमान को मुसलमान से लड़ा रहा है। बांग्लादेश की जनता पर जिस देश ने खूब अत्याचार किए थे, आज वही देश बांग्लादेश की रक्षा की कसमें खा रहा है और भारत को गीदड़भभकी दे रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के एक करीबी और उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश पर हमला किया, तो पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत से ढाका की मदद के लिए खड़ा होगा और भारत को कड़ा जवाब भी देगा. मैं चेतावनी देता हूं कि अगर किसी ने बांग्लादेश की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो पाकिस्तानी जनता, पाकिस्तान की फौज और हमारे मिसाइल आपसे दूर नहीं हैं.’
कामरान सईद उस्मानी ने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश का झंडा लगाकर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्हें भारत को धमकाते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, “आज मैं राजनेता के तौर पर नहीं, बल्कि उस शख्स के रूप में बात कर रहा हूं, जो बांग्लादेश की मिट्टी, तारीख, कुर्बानी और जुर्रत को सलाम पेश करता है।
उसने आगे कहा, ‘आज मैं कोई सियासी बयान नहीं दूंगा, बल्कि उस्मान हादी की बात करूंगा, जो एक सोच था, एक जुर्रतमंद आवाज था. जो कहता था कि बांग्लादेश को किसी देश की कॉलोनी नहीं बनने दूंगा. मैं बांग्लादेश में किसी की दादागिरी कबूल नहीं करूंगा और अपने बांग्लादेश को किसी का गुलाम नहीं बनने दूंगा.’
कामरान सईद उस्मानी नेता ने कहा, ‘इस इलाके के भीतर सबसे बड़ा मसला यह है कि जब कोई मुसलमान नौजवान उठता है और एक प्रभावी आवाज बनता है तो उसको दबा दिया जाता है. ये जो भारतीय राजनेता बैठे हैं, वो आवाम का खून चूसने के लिए उन्हें कभी भी गुलामी से आजाद नहीं करना चाहते हैं. अब मुसलमान नौजवान उनकी इस साजिश को बड़े अच्छे तरीके से जान गया है. अब पाकिस्तान और बांग्लादेश का बच्चा-बच्चा उस्मान हादी है.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


