शैलन्द्र पाठक,बिलासपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छे अभियान की शुरूआत की है. उन्होंने आदिवासी महिला को चरण पादुका पहनाने की भी तारीफ की. इसके अलावा जोगी ने कहा है कि यदि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की सरकार बनी वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
ये बाते जोगी ने बिलासपुर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कही. इस दौरान जोगी ने मितान महाअभियान की शुरुवात करते हुए मितान नाम से वेबसाइट भी लांच की है. जिसमें बस्तर से सरगुजा तक प्रदेश भर में करीब एक लाख मितान बनाएं जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस वेबसाइट के माध्यम से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति का प्रचार-प्रसार करेंगे.
इस प्रेसवार्ता के दौरान अजीत जोगी ने पोलावरम बांध को लेकर सरकार को अपनी मंशा स्पष्ट करने को कहा है. जोगी ने पोलावरम बांध के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में भी याचिका दायर किये जाने की बात कही है. जोगी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पोलावरम बांध से छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कोया और दोरला आदिवासी की उपजाति इस बांध के बनने से समाप्त हो जाएगी. जोगी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय द्वारा इस बांध का समर्थन किये जाने की भी निंदा की है.