पुरुषोत्तम पात्रा. गरियाबंद. जिले के 5 मजदूरों को महाराष्ट्र के लातूर में बंधक बनाये जाने का मामला सामना आया है. सभी मजदूर फिंगेश्वर विकासखंड के किरवई गांव के रहने वाले हैं. मजदूर के परिजनों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर पहले रायपुर के एक दालमिल में काम कर रहे थे.

दालमिल में मजदूरों का जमकर शोषण होते देख  11 अप्रैल को घर जाने बाहर निकले ही थे कि भनपुरी चौक पर सिमगा के एक दलाल ने नागपुर में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कहकर झांसे में ले लिया. बाद में सभी मजदूरों को लातूर ले जाकर एक बोरवेल ठेकेदार के हवाले कर दिया.

आरोपी दलाल ने बोरवेल ठेकेदार के पास आजीवन बंधुआ मजदूरी के लिए 60 हजार रुपए बेच दिया. बोरवेल ठेकेदार के पास सभी मजदूर प्रताड़ित हो रहे हैं. किसी तरह मजदूरों ने अपने गृहग्राम के परिजनों से टेलीफोनिक संपर्क किया और आपबीती सुनाई है. परिजनों ने आज कलेक्टर से लिखित शिकायत कर बंधक मजदूरों को छुड़ाने गुहार लगाया है.