Perfume हमारे लिए सिर्फ फैशन और स्टेटस सिंबल ही नहीं बल्कि जरूरत बन गया है. लेकिन इसके इस्तेमाल के दौरान कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब यह एक्सपायर हो जाता हैं और इसे फेंकने की नौबत आ जाती हैं क्योंकि एक्सपायर्ड Perfume के इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली, जलन और स्किन इंफेक्शन जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं.

महंगे परफ्यूम को यूं ही फेंकना आसान तो नहीं होता हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जिसमें एक्सपायर Perfume का इस्तेमाल किया जा सकता हैं और इसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो आइये जानते हैं इनके बारे में. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

कपड़े और कालीन महकाएं

घर की कालीन को साफ करने के बाद इसे खुशबूदार बनाने के लिए आप एक्सपायर्ड परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए वैक्यूम करते समय थोड़ी सी रूई को एक्सपायर्ड Perfume से भिगाकर वैक्यूम क्लीनर में डाल दें. अगर आप चाहें तो कालीन पर डायरेक्ट परफ्यूम स्प्रे भी कर सकते हैं. इसके अलावा कपड़ों की दराज से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए रूई को परफ्यूम में डुबाकर कपड़ों के बीच में रख दें. इससे आपकी दराज और कपड़े दोनों महकने लगेंगे.

बाथरूम और गद्दों पर करें स्प्रे

आप घर के गद्दों और बाथरूम से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए एक्सपायर्ड Perfume का Use कर सकते हैं. जहां गद्दों के चारों तरफ परफ्यूम स्प्रे करने से उनकी बदबू चली जाती है. वहीं बाथरूम को महकाने के लिए नहाने के थोड़ी देर पहले बाथरूम में परफ्यूम स्प्रे कर दें, इससे बाथरूम महकेगा. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

रूम फ्रेशनर और कार फ्रेशनर

अगर आपका Perfume एक्सपायर हो गया है और आपको उसकी खुशबू बेहद पसंद है, तो आप इसे फेंकने की जगह रूम फ्रेशनर के रूप में भी Use कर सकते हैं. कमरे में खुशबू फैलाने के लिए आप इसे रूम में स्प्रे भी कर सकते हैं और इसे सीलिंग फैन पर भी लगा सकते हैं. वहीं कमरे या सीलन की बदबू को दूर भगाने में एक्सपायर्ड परफ्यूम की मदद ली जा सकती है. इसके अलावा आप अपनी कार में भी इसे स्प्रे कर खुशनुमा माहौल का एहसास कर सकते हैं.

डस्टबिन की बदबू भगाएं

डस्टबिन से आने वाली स्मैल अक्सर पूरे घर को बदबूदार बना देती है. ऐसे में हर रोज डस्टबिन खाली करने के बाद आप इसमें एक्सपायर्ड परफ्यूम छिड़क सकते हैं. इससे डस्टबिन और उसमें पड़ी चीजों की बदबू दूर हो जाएगी और आस-पास की जगह भी महकने लगेगी.

खुशबूदार मोमबत्तियां बनाएं

आप चाहें तो अपने एक्सपायर Perfume से खूशबूदार मोमबत्तियां बनाकर अपने घर को महका सकते हैं. बस जब भी आप मोमबत्ती बनाने के लिए मोम को पिघलाएं तो उसमें परफ्यूम की पांच से छह बूंदें अच्छे से मिलाएं और जब मोम अच्छे से जम जाए तो मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें. ये खुशबूदार मोमबत्तियां जलने के बाद आपके मूड और कमरे के माहौल को एकदम अच्छा और खुशबूदार बना देंगी.