भारत में कई कार कंपनियां इस साल के अंतिम महीने में ऑफर लेकर आई हैं. कार कंपनियां अपने लाइनअप में विभिन्न मॉडलों पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट और लॉयलिटी बोनस के साथ कई तरह के अन्य लाभ भी प्रदान कर रही हैं. साल के अंत में कार कंपनियों द्वारा विभिन्न माडलों पर भारी छूट दी जा रही है. 31 दिसंबर तक खरीदने पर 1.5 लाख रुपए तक का फायदा हो सकता है.

नए साल में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो बेहतरीन आफर्स गंवा सकते हैं. एक जनवरी से बहुत सी कंपनियां दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं. राडा के सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि उपभोक्ताओं को अभी मिल रहे आफर का फायदा उठाना चाहिए. सारे आफर्स उपभोक्ताओं के लाभ के लिए ही दिए जाते हैं.

Tata Motors दे रही इतना डिस्काउंट

टाटा कंपनी भी साल के आखिरी महीने में अधिकतम स्टॉक निकालने के लिए विभिन्न गाड़ियों पर कई ऑफर (Tata Motors Car Offers December 2022) दे रही है. सबसे ज्यादा ऑफर सफारी, हैरियर, टियागो और टिगोर गाड़ियों पर मिल रहा है. इनमें से कोई गाड़ी खरीदने पर आप 65 हजार रुपए तक की छूट हासिल कर सकते हैं. यह सभी छूट केवल 31 दिसंबर तक के लिए है. उसके बाद सभी गाड़ियां पुराने रेट पर ही मिलेंगी.

Maruti Celerio

सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट पर अधिकतम 75,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं. पेट्रोल एएमटी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है. सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस लागू है. ग्राहक सीएनजी को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 4,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक है.

Mahindra XUV300

दिसंबर महीने में Mahindra XUV300 खरीदने पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार पर आपको 53000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है. ये ऑफर इसके एंट्री मॉडल W4 पर दिया जा रहा है. वहीं इसके W6 वेरिएंट पर आपको 80000 रुपए तक बचाने का मौका मिल रहा है. इसके आलावा W8 वेरिएंट पर 90000 रुपए तक की छूट दी जा रही है. बता दें कि महिंद्रा XUV300 की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपए है और यह कार Tata Nexon और Maruti Brezza को टक्कर दे रही है.

Mahindra Marazzo

दिसंबर एंड ऑफर में महिंद्रा मराजो पर 67200 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 122PS की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. इसकी कीमत 13.41 लाख रुपए रखी गई है.

Volkswagen Taigun

इस महीने फॉक्सवैगन टाइगन के MY22 मॉडलों पर 1 लाख रुपए और MY23 मॉडलों पर 95,000 रुपए की बचत की जा सकती है. बेस-स्पेक कम्फर्टलाइन और रेंज-टॉपिंग जीटी डीसीटी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है. Volkswagen Taigun की कीमत 11.56 लाख रुपए से लेकर 18.96 लाख रुपए तक है.

Hyundai की कार पर सबसे ज्यादा छूट

सबसे पहले हयुंदई (Hyundai) कंपनी के ऑफर्स (Hyundai Car Offers December 2022) की बात करते हैं. कंपनी अपने ऑरा, ग्रैंड आई10 नियोस, कोना इलेक्ट्रिक और आई20 मॉडल की कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है. ग्रैंड आई10 नियोस पर 63000 रुपए, आई20 पर 30 हजार रुपए और ऑरा पर 43000 रुपए तक की छूट दी जा रही है. वहीं इलेक्ट्रिक कार Hyundai KONA की खरीद पर सबसे ज्यादा डेढ़ लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है.

Honda Car Offers

जापानी कंपनी होंडा भी अपनी कारों की बिक्री पर कई तरह के ऑफर (Honda Car Offers December 2022) कर रही है. कंपनी सबसे ज्यादा छूट मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा डब्ल्यूआर-वी (पेट्रोल) पर दे रही है. इस गाड़ी को खरीदने पर आपको 72,340 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा जैज, होंडा सिटी 4th जेनरेशन और 5th जेनरेशन न्यू होंडा अमेज कार की खरीद पर कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं.