लखनऊ. तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र और भाजपा पर बड़ा हमला बोला. साथ ही साथ उन्होंने कई बड़े दावे भी किए. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी अगर फिर से प्रधानमंत्री बने तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वहां से हटा देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी एक खतरनाक मिशन पर हैं. वह विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं और अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है. उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर’.

केजरीवाल ने कहा कि देश के सारे नेताओं को मोदी खत्म करना चाहते हैं. जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे. अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे. जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे. 

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: सपा प्रत्याशी अजय सिंह ने किया नामांकन, कहा- गठबंधन की सरकार बनने पर कुशीनगर में बंद चीनी मिल चलवाने का करेंगे काम

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की राजनीति खत्म कर दी. अब अगला नंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. अगर इनकी सरकार आई तो अगले दो महीने में यह लोग योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जाएंगे. मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने कहा, मोदी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक