नई दिल्ली. पीएम मोदी ने नए संसद भवन का आज उद्घाटन किया. वहीं 19 विपक्षी दल ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

AAP नेता संजय सिंह ने भाजपा को दलित और आदिवासी विरोधी बताते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘जब इतने अतिथि आ सकते थे तो महामहिम राष्ट्रपति क्यों नही? क्योंकि BJP दलितों और आदिवासियो को अछूत मानती है.’ वहीं संजय सिंह ने दिल्ली में चल रहे पहलवानों का आंदोलन का वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘एक तरफ लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन. दूसरी तरफ लोकतंत्र का समापन. नई संसद बनी तानाशाह का दरबार.’

इसे भी पढ़ें – अमृतकाल में तिरंगे का अपमानः शर्मनाक ! मेडल लाने वाली बेटियों को झंडे के साथ रोड पर घसीट रही पुलिस, PM MODI ने भी तारीफों में पढ़े थे कसीदे, किसके इशारे पर ढाया जा रहा जुल्म ?

महिला पहलवान न्याय की गुहार लगाते धरने पर

बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर में लगभग एक महीने से अधिक समय से महिला पहलवान न्याय की गुहार लगाते धरने पर बैठी हैं. लेकिन पुलिस भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय देश का नाम रौशन करने वाली बेटियों पर ही जुल्म ढाती नजर आई. दरअसल पहलवान जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे. इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने मेडल लाने वाली बेटियों पर जोर आजमाइश की. इस दौरान 2 महिला पहलवान रोड में भारत के झंडे के साथ लेटी नजर आईं.

इसे भी पढ़ें – राजतंत्र के रास्ते पर जा रही BJP, ब्राह्मणवाद को भी स्थापित करने का कर रही कुत्सित प्रयास, नए संसद भवन में सेंगोल राजदंड की स्थापना पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य

ब्राह्मणवाद को भी स्थापित करने का कुत्सित प्रयास – स्वामी प्रसाद मौर्य

वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य नए संसद भवन में सेंगोल राजदंड की स्थापना किए जाने पर भड़क गए. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सेंगोल राजदंड की स्थापना पूजन में केवल दक्षिण के कट्टरपंथी ब्राह्मण गुरुओं को बुलाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सेंगोल राजदंड की स्थापना कर राजतंत्र के रास्ते पर जा रही है अपितु दक्षिण के ब्राह्मण धर्मगुरुओं को बुलाकर ब्राह्मणवाद को भी स्थापित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक