रायपुर.   प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के दंतेवाडा दौरे को लेकर सियासत गरमाई हुई है.इस दौरे को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.पीसीसी महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद भाजपा के नेताओं अचानक पेट में दर्द उठ गया. उन्होंने कहा कि माता के दर्शन कर सभी कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की है.

साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो की भाजपा 15 वर्ष के शासनकाल में बढ़ती संख्या के लिये कौन जिम्मेदार है. प्रदेश भाजपा के नेताओं को आडे हाथ लेते हुए कहे कि भाजपा पहले अपना घर देखें और उसके बाद कांग्रेस के बारे में कुछ कहें. भाजपा नेताओं ने अपनी कार्यप्रणाली और आपसी खींचतान से इसे बखूबी समझाया भी है. उन्होंने कहा कि भाजपा में अनुशासन और शुचिता कितनी है, यह तो रायगढ़ की भाजपा कार्यसमिति में मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा 1 साल तक कमीशन खोरी बंद रखने के बयान से स्पष्ट हो चुका है. 15 साल से निरंतर बढ़ती कमीशन खोरी से भाजपा के कार्यकर्ता भी सरकार से नाराज है. कमीशन खोरी से भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया है. त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों है.

शैलेष ने कहा कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की आज हो रही बैठक और केंद्रीय चुनाव समितिकी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित बैठक के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल बूथ कमेटी ब्लॉक कमेटी और जिला कमेटियों की अनुशंसा के डॉकेट लेकर आज सुबह नवरात्रि पर पहले दिन की पूजा घर पर करने के बाद खुद 10.30 बजे की नियमित विमान सेवा द्वारा दिल्ली गए हैं. कांग्रेस संगठन की प्रक्रिया के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा समूचित निवर्हन से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस के सारे नेता भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिये एक जुट है और सब मिलकर छत्तीसगढ़ से भाजपा के 15 वर्षो के शासनकाल के काले अध्याय को समाप्त करेंगे.