घर में या पूजा स्थान पर शंख का रखना शुभ माना जाता है. शंख घर में सकारात्मकता का संचार करता है और मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है. शंख के घर में होने से बुरी शक्तियां घर पर हावी नहीं हो पाती हैं. इसी कारण से शास्त्रों में शंख पूजन का महत्व एवं विधान बताया गया है. हालांकि यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अगर घर या मंदिर में रखा शंख टूट जाए तो इसके पीछे का क्या संकेत होता है और उस टूटे शंख का क्या करना चाहिए।आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
घर या मंदिर में रखा शंख टूट जाए तो क्या होता है?
घर या मंदिर में रखा शंख अगर टूट जाय तो यह शुभ माना जाता है. यूं तो पूजा से जुड़ी किसी वस्तु का टूटना अशुभ होता है लेकिन एक मात्र शंख का टूटना शुभ माना जाता है. इसके पीछे का कारण यह है कि शंख सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. ऐसे में अगर शंख टूट जाए तो यह इस बात को दर्शाता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बहुत ज्यादा था, जिसे शंख ने अपने ऊपर ले लिया और जिसके कारण वह टूट गया. इसका एक संकेत यह भी है शंख ने आपकी बला टला दी. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
घर या मंदिर में रखा शंख टूट जाए तो क्या करना चाहिए?
अगर मंदिर या घर में रखा शंख टूट जाए तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उसे किसी पेड़ के नीचे न रख कर आएं और न ही घर में यूं ही रखा रहने दें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. आप शंख को किसी नदी में प्रवाह कर सकते हैं. पवित्र नदी में शंख को प्रवाह करने से किसी प्रकार का दोष नहीं लगता और न ही मां लक्ष्मी रूठती हैं. नदी न हो तो खंडित शंख को लाला कपड़े में लामारी में रखन दें और बाद में नदी में प्रवाहित कर दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक