रायपुर. व्यवसाय या किसी भी कार्य के समय धन का मैनेजमेंट बिगड़ जाता है. व्यवसायिक कार्य का धन कहीं और उपयोग करने से व्यवसाय की वृद्धि के लिए धन की कमी या आर्थिक बाधा के कारण कार्य प्रभावित हो जाता है. जिससे कई बार आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि वह व्यवसाय के लिए बहुत हानिकारक साबित होती है.

यदि व्यवसाय में आर्थिक कष्ट के कारण ग्रोथ कम हो, या बंद होती हो, या किसी व्यक्ति को जीवन में एक से अधिक बार व्यवसाय बदलने की स्थिति निर्मित होती है. इससे आपके धन की स्थिति खराब हो रही हो, तो ऐसे में अपनी कुंडली का विवेचन कराया जाकर देखें कि कहीं आपके अष्टम, भाग्य या तीसरे स्थान में राहु या इन ग्रहों की राहु से युति तो नहीं है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2022 : लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul ? … पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कही यह बात …

जब इन ग्रहों की दशा या अंतरदशा चलती है, तो ही व्यवसायिक हानि या बंद होने की स्थिति या बदलने की स्थिति बनती है. कोई भी व्यवसाय इस प्रकार आपके लिए कष्टदायी हो, तो कुंडली दिखाकर अपनी ग्रह की स्थिति के अनुरूप ज्योतिषीय समाधान लें. उचित ज्योतिषीय सलाह के अनुसार ही अपना कार्य करने का प्रयास करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – Last Solar Eclipse Of 2021: सूर्य ग्रहण के साथ बन रहा शनि अमावस्या का अद्भुत संयोग, शुभ फलदायक होती है इस राशियों की साढे-साती … 

धार्मिक मान्यता अनुसार व्यवसाय में सफलता के लिए पितृ पूजा करने, सूक्ष्म जीवो को आहार देने या गाय की सेवा करना चाहिए और बटुक भैरव मंत्र का जाप करना चाहिए. अपनी ग्रह स्थिति तथा उस ग्रह के अनुकूल दशाओं में प्रारंभ किया गया व्यवसाय जीवन में अच्छी सफलता का कारक होता है. अनुकूल ग्रह स्थिति के साथ अनुकूल दशाओं का पता लगाकर अपने जीवन में व्यवसायिक सफलता प्राप्त की जा सकती है.