एक बेहद ही अजीबों गरीब मामला सामनें आया है. एक सब्जी वाले की इसलिए पीट-पीटकर पर हत्या कर दी गई क्योकिं उसका कटहल खराब निकला. मारने के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं सब्जी विक्रेता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस कत्ल के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात 1 बजे हुए इस मर्डर की वजह जानकर सब हैरान है. सब्जी बेचने वाले ने एक कटहल सड़ा हुआ बेच दिया था. इस पर खरीदने वाले ने खराब कटहल वापस लेने के लिए कहा. विवाद होने के बाद सब्जी बेचने वाले की हत्या कर दी गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. हत्या का आरोपी फरार है. हरदोई में रहने वाले अनिल कुमार पिछले 20 साल से गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम के पास गांव मोरटा में रह रहे थे. वो सब्जी का ठेला लगाते हैं. गुरुवार रात इसी गांव के संदीप त्यागी ने अनिल से कटहल खरीदा. घर जाकर देखने पर वो खराब निकला. संदीप वापस अनिल के पास पहुंचे. इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया.
इसे भी पढ़ें – दोस्त के साथ 3 साल से लिव इन में थी ब्लॉगर रितिका सिंह, पति ने हाथ बांधकर चौथी मंजिल से फेंककर दी दर्दनाक मौत
संदीप ने अनिल पर रॉड से कई वार कर दिए. अनिल के बेहोश होने तक पीटा गया. उसके बाद संदीप वहां से चला गया. लोगों ने अनिल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसकी देर रात मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अनिल के बेटे निखिल ने संदीप त्यागी उर्फ संजू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक