फैशन और फूड ब्लॉगर रितिका सिंह (30) की हत्या कर दी गई. अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहने वाली रितिका सिंह के हाथ बांधकर नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रितिका अपने पति आकाश गौतम को छोड़कर पिछले तीन साल से अपने फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन में रह रही थी. पुलिस ने इस मामले में रितिका के पति आकाश गौतम और उसके साथ आई दो महिलाओं के अलावा रितिका के फेसबुक फ्रेंड को हिरासत में ले लिया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आगरा के ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रितिका के रूप में की गई है, जो विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उन्होंने बताया कि विपुल का पत्नी से तलाक का मुकदमा लंबित है. पुलिस ने इस वारदात में कथित रूप से शामिल दो महिलाओं सुनीता और सुशीला के साथ आकाश गौतम को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही विपुल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है.

मूल रूप से गाजियाबाद के विजय नगर की रहने वाली रितिका सिंह का वर्ष 2014 में टूंडला स्थित नगला झम्मन के रहने वाले आकाश गौतम से लव मैरिज हुई थी. शादी के बाद दोनों फिरोजाबाद में रहते थे, जहां उसका पति आकाश कंसल्टेंसी कोचिंग चलाता था. इसके वे आगरा शिफ्ट हो गए. इसी दौरान वर्ष 2017 में फेसबुक पर रितिका की अग्रवाल से दोस्ती हो गई. टूंडला में बड़ा बाजार इलाके का रहने वाला विपुल पहले से शादीशुदा है. आकाश को उनके रिश्ते की भनक लग गई, जिसे लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा. इसके बाद वर्ष 2019 में रितिका अपने पति आकाश को छोड़कर विपुल के साथ लिव इन में रहने चली गई.

इसे भी पढ़ें – सनकी की सनक और प्रताड़ना की दास्तांः हैवान पति की घिनौनी करतूत, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला इंजेक्शन का निडिल, आरोपी गिरफ्तार…

विपुल ने पुलिस को बताया कि आकाश और उसके साथ आए लोगों ने रितिका के हाथ रस्सी से बांध दिए और गले में रस्सी डालकर रितिका को बालकनी से नीचे फेंक दिया. विपुल के मुताबिक, वे लोग उसे भी मारने वाले थे, लेकिन उसने बाथरूम के गेट तोड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए. उन्हें देखकर ये पांचों लोग भागने लगे. हालांकि अपार्टमेंटवालों ने आकाश और उसके साथ आई दो महिलाओं को पकड़ लिया.

बता दें कि रितिका फूड और फैशन ब्लॉगर थीं. उन्होंने द सेसिएटिंग सोल (तृप्त करने वाली आत्मा) नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी थी. इस पर उन्होंने फैशन, फूड के साथ ट्रेवलिंग से संबंधित जानकारी के वीडियो बनाकर अपलोड किए थे. तकरीबन 375 वीडियो के साथ फोटो भी हैं. उनके 44.6 फॉलोअर हैं. फेसबुक पर भी वह सक्रिय थीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक