राकेश चतुर्वेदी, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है, जहां सड़क किनारे रखे पाइपों में भीषण आग लग गई और सारे पाइप जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

जानकारी मुताबिक, घटना जिले के लहार थाना क्षेत्र की है। जहां सड़क किनारे रखे गए प्लास्टिक पाइपों में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पाइप धू-धूकर जलने लगी। काले धुएं के गुब्बारे आसमान में छाए गए। दूर-दूर तक काले धुएं के गुब्बारे नजर आ रहे थे।

कार शोरूम के कबाड़ में भीषण आग, आसमान में उठा धुएं का गुबार, देखिए Video

इधर, अग्निकांड की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारे पाइप जलकर राख हो चुके थे। बताया जा रहा है कि सरकारी योजना के तहत इन पाइपों को इस्तेमाल होना था, लेकिन अज्ञात कारणों से इसमें आग लग गई। फिलहाल, जांच के बाद ही नुकसान का आकलन हो पाएगा।

Jabalpur Blast Case: विस्फोट मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, ब्लास्ट के वक्त कबाड़ गोदाम में थे भारी मात्रा में जिंदा बम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H