इस डिजिटल एरा में रिस्ट Watch का क्रेज लोगों में छाया है और अब तो Smart Watch आ जाने से घड़ी के प्रति लोगों की दीवानगी और ज्यादा बढ़ गई है. कई दिनों तक अगर कलाई पर घड़ी पहने रहें तो ये जगह सफेद पड़ जाती है. घड़ी उतारने के बाद घड़ी के निशान बहुत भद्दे लगते हैं. हम सोचते हैं कि कुछ वक्त में ये घड़ी का निशान चले जाएगा. लेकिन कलाई की स्किन को बाकि हाथ की तरह होने में वक्त लगता है. घड़ी के निशान को हम कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए हटा सकते हैं, वो भी बहुत ही कम वक्त में.

नींबू का रस

नींबू के रस का इस्तेमाल पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए किया जाता है. नींबू के रस में विटामिन-C मौजूद होता है. स्किन के डार्क कलर के लिए मिलेनिन जिम्मेदार होता है. नींबू के रस में मौजूद विटामिन-C मिलेनिन को बढ़ाता है और घड़ी पहनने की वजह से सफेद हुई स्किन को डार्क बना देता है. Read More – Video : ये हैं Pt. Pradeep Mishra के कुछ सरल उपाय और टोटके, दुकान पर लग जाएगी ग्राहकों की लाइन बस कर लें यह काम …

हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन दोनों ही Beauty प्रॉडक्ट का काम करते हैं. हल्दी और बेसन को दही के साथ मिलाकर कलाई पर लगाएं. इन चीजों का मिश्रण घड़ी की वजह से आए दागों को हटा देगा. हल्दी और बेसन के इस्तेमाल से घड़ी के निशान हटने के साथ चमकदार भी हो जाएगी.

संतरे का छिलका

संतरे का छिलका पिगमेंटेशन को दूर कर देता है. इसमें हेसपेर‍िड‍िन नामक कंपाउंड मौजूद होता है, जो स्किन को साफ कर उससे हाईपरपिगमेंटेशन को दूर कर देता है. संतरे के छिलके के पाउडर में गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट बना लें. अब इसे घड़ी के निशान पर लगाएं. कुछ देर तक पेस्ट को सूखने दें फिर पानी से धो लें, निशान कम हो जाएगा.

विटामिन E ऑयल

स्किन पर आए दागों को दूर करने में विटामिन E का तेल भी बहुत कारगर है. घड़ी के निशान पर विटामिन E के तेल को लगाकर मालिश करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर स्किन को एक गीले कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें. Read More – Deepika-Ranveer 5th Anniversary : ऐसी शुरू हुई थी इनकी Love Story, एक्टर ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात …

पपीते का पल्प

पपीते हाईपरपिगमेंटेशन दूर हो जाता है. पपीते का पल्प निकालकर स्किन पर लगाएं. सूखने के लिए छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से स्किन को धोकर अच्छी तरह साफ करें.

शहद

शहद के जरिए भी घड़ी के निशान को हटा सकते हैं. शहद में पॉलीफेनोल्स मौजूद होते हैं, जो कलाई पर पड़े घड़ी के सफेद न‍िशानों को हटाने में मदद करते हैं.