मनोज यादव, कोरबा– दर्री थाने में पदस्थ थानेदार द्वारा थोक के भाव में महिला कमांडो बनाया गया था. इस वजह से थानेदार सुर्खियों में थे. पुलिस अधीक्षक ने दो दिन पूर्व ही आदेश जारी कर थानेदार को थाने से हटाकर पुलिस लाइन पदस्थ कर दिया है. जिसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. महिला कमांडो थानेदार के तबादले को निरस्त कराने सीधे मंत्री से सिफारिश करने उनके घर जा पहुंची.

गौरतलब है कि दर्री थाना में सब इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल की पदस्थापना पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव द्वारा की गई थी. इस दौरान थानेदार ने बड़े पैमाने पर महिला कमांडो की नियुक्ति की थी, जिसे लेकर महकमे में जमकर चर्चा थी. महिला कमांडो का गोपालपुर समिति के बीच जागरण के दौरान जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा आधा दर्जन थानेदार सहित लगभग 23 अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी की थी, जिसमें दर्री थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को थाने से हटाकर लाइन में पदस्थ किया गया है. उसके स्थान पर नगर कोतवाल रघुनंदन शर्मा को दर्री थाना की कमान सौंपी गई है.

तबादला आदेश जारी होने के दो दिन बाद क्षेत्र की महिला कमांडो थानेदार का तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलने उनके घर जा पहुंची. हालांकि मंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हुई तो महापौर रेणु अग्रवाल से मुलाकात कर थानेदार अनिल अग्रवाल को दर्री थाने में ही पदस्थ करने की गुहार लगाई.

थाना प्रभारी को रोकने कुछ महिलाएं कोरबा एसपी के पास भी पहुंची थी. बता दें कि तबादला सूची जारी होने के बाद एसपी ने थाना चौकी प्रभारियों को तत्काल अपने स्थान पर पदभार ग्रहण करने को कहा.