स्मार्टफोन चोरी होने पर अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर क्या करें? कैसे फोन को वापस हासिल किया जाएं, फोन को कैसे ट्रैस किया जाए या फिर फोन के डाटा को रिकवर किया जाए. इनमें से बहुत सारे लोग फोन चोरी होने पर सिंपल दूसरी सिम जारी करा लेते हैं और फिर पुराने फोन को भूल जाते हैं. लेकिन आपकी यह आदत आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि अगर आपके चोरी होने वाले स्मार्टफोन से कोई गलत काम होता है, तो उसके लिए आप दोषी करार दिए जाएंगे.

इससे आपको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. वैसे गुम या चोरी हुआ फोन को वापस पाना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन से आप ये पता लगा पाएंगे कि आपका फोन कहां पर है. Read More – देश की पहली इलेक्ट्रिक कार पेश, जानें एक किलोमीटर पर कितना खर्च आएगा …

फोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपको उसके चोरी होने की FIR करानी होगी. यह आप ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद FIR नंबर जनरेट होगा. इसका फायदा यह होगा कि FIR दर्ज होने के बाद अगर आपके फोन से कोई भी गलत काम को अंजाम दिया जाता है तो उसके लिए आपको जिम्मेदार नहीं माना जाएगा.

जब सफलतापूर्वक FIR रिपोर्ट दर्ज हो जाए तो आपको CEIR की वेबसाइट पर जाना होगा. इस पोर्टल का नाम दूरसंचार विभाग द्वारा CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर रखा गया है. इस ऑनलाइन सुविधा के तहत यदि आपका मोबाइल फ़ोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप इस पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. यदि ऐसा कुछ हो जाता है तो विभाग उस नम्बर को ब्लॉक कर देगा और सभी जानकारियां लीक होने से बचाएगा.

IMEI नंबर से आसान होगा काम

दोस्तों Mobile हमारी ज़िन्दगी में कितना अहम होता है यह हम जानते हैं इसीलिए आसान शब्दों में विस्तार से हम बताने जा रहे हैं की IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें. हर Mobile का एक Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) नंबर होता है. जो Mobile के Packaging Box के बाहर तरफ और Mobile के Battery Slot के ऊपर लिखा होता है. जो खोये हुए मोबाइल का पता करने में उपयोग किया जाता है. Read More – CG में विदेश से लाया दुल्हनिया : युवक ने फिलीपींस की लड़की से रचाई शादी, एक ही कंपनी में काम करते हुआ था प्यार …

ट्रैकर डिवाइस की मदद से पाएं खोया फोन

अगर आप चाहें तो फोन के खो जाने पर मोबाइल ट्रैकर डिवाइस की मदद भी ले सकते हैं. किसी भी मोबाइल ट्रैकर ऐप में जाकर आप खोए हुए फोन का IMEI नंबर डालने के बाद उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आपका खोया हुआ फोन स्विच ऑफ हो तो लोकेशन कैसे पता लगेगी. इसमें टेंशन की बात नहीं है क्योंकि अगर फोन बंद भी रहता है तो इस नंबर से आप फोन की लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे.

यहां मिलेगा फोन ट्रैकर

गूगल (Google) प्ले स्टोर में जाकर आप फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे ही फोन ट्रैकर ऐप में IMEI नंबर डालेंगे, वैसे ही आपके फोन की लोकेशन का एक मैसेज मिल जाएगा. इसके बाद आप अपना फोन पा सकते हैं.