Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन में कांग्रेस महासचि प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही. उन्हाेंने कहा कि अगर EVM में कोई गड़बड़ी नहीं होगी तो बीजेपी 180 से भी कम सीटों में सिमट जाएगी.

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि आने वाले चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारने वाली है और इंडिया गठबंधन देश में नई सरकार बनाने जा रहा है. प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान बीच-बीच में जनता को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ”आज जो सरकार में बैठे हैं, वह माता शक्ति और सच के उपासक नहीं हैं, ये ‘सत्ता’ के उपासक हैं. BJP सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है, ये सत्ता के लिए सरकारें गिरा सकते हैं, विधायकों को खरीदेंगे, अमीरों को देश की संपत्ति दे देंगे, यह हमारे देश की परंपरा नहीं है.”

इसे भी पढ़ें – अपर्णा के बाद अब शिनोवा ने लगाई CM योगी से गुहार, कहा- मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं, मैं सबूतों के साथ सच बताना चाहती हूं…

रोड शो के बाद जब एक मीडियाकर्मी ने प्रियंका गांधी से सवाल किया कि भाजपा अपनी सीटें 400 पार बता रही है, आप इंडिया को कितने सीटें आने का अंदाजा लगा रही हैं? इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “भाजपा किस आधार पर कह रही है कि उनकी 400 सीटें आ रही हैं, कोई चुनाव से पहले कैसे ये बात कह सकता है कि उनको कितनी सीटें मिल रही हैं, इसका मतलब तो ये हुआ उन्होंने पहले से ही कुछ ईवीएम में गड़बड़ कर रखी है. मैं इतना कह सकती हूं अगर चुनाव में ईवीएम में धांधली नहीं हुई तो ये लोग 180 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे.”

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक