लखनऊ। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में गंगा किनारे सैर कर रहे 10 विदेशियों को पुलिस ने ऐसी सजा दी, जिससे बच्चे भी शर्मा जाएंगे. इन विदेशियों को पुलिस ने 500 बार ‘मैने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया, मैं शर्मिंदा हूं’ लिखने की सजा दी.
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेष में गंगा नदी के किनारे तपोवन क्षेत्र में अमरीका, आस्ट्रेलिया, मेक्सिको और इजराइल के कुल 10 लोग घूमते पाए गए. उत्तराखंड पुलिस ने इन्हें जब रोककर पूछा तो उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे छूट दी गई अवधि में ही बाहर निकले हैं. इस पर मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि छूट घूमने के लिए नहीं दी गई है, केवल जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए दी गई है.
इसके बाद सजा के तौर पर सभी 10 विदेशियों को मौके पर ही कागज पर 500 बार ‘I did not follow the rules of lockdown so I am so sorry.’ लिखने के लिए कहा गया. विदेशियों ने भी स्थिति को देखते हुए कागज पर अपनी गलती स्वीकार करने में ही भलाई समझी.