कई लोगों को ऑफिस में आलस बना रहता है जिसका प्रभाव उनके काम पर भी पड़ता है. आलस के कारण वह अपना पूरा ध्यान काम पर नहीं लगा पाते. जिस कारण उनकी तरक्की में बाधा आ सकती है. अगर आपको भी काम के समय अपनी ऑफिस डेस्क पर आलस आता है तो इसके लिए कुछ वास्तु उपाय अपना सकते हैं, जिससे आप आलस को दूर कर अच्छी तरह से काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो वास्तु टिप्स.

ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्रों के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सुख-समृद्धि का देवता माना गया है. डेस्क पर गणेश मूर्ति रखने से व्यक्ति की नौकरी में कोई बाधा नहीं आती. वह व्यक्ति अपने करियर में उन्नति करता है. गणेश भगवान की मूर्ति को पूर्व दिशा और उत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए.

बुद्ध की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर बुद्ध की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. बुद्धा की मूर्ति को शांति का प्रतीक माना जाता है. इससे मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है. जिससे व्यक्ति का काम करने में भी मन लगता है. आलस्य की समस्या भी दूर होती है.

बांस का पौधा

वास्तु शास्त्रों के अनुसार, अपने ऑफिस के डेस्क पर बांस का पौधा लगाना चाहिए. इस पौधे को लगाने से व्यक्ति को अपने कार्य करने में आलस नहीं आएगा. और वह अपने काम को बहुत समझदारी के साथ कर पायेगा. बांस के पौधे को एक छोटे से गुलदस्ता में रखा जा सकता है.

ड्रीम कैचर से पूरे होंगे सभी सपने

कई लोग सुंदरता के कारण घर में ड्रीम कैचर लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि अपने ऑफिस की डेस्क पर ड्रीम कैचर लगाने से व्यक्ति के सारे सपने पूरे होते हैं. वह समय से अपना काम पूरा कर पाता है. ड्रीम कैचर वातावरण में एक पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखता है. इसे देखने भर से ही मन में एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. 

कैसी हो बैठने की व्यवस्था

ऑफिस में बैठने की दिशा भी आपके काम पर प्रभाव डालती है. वास्तु शास्त्र में, उत्तर दिशा या पूर्व दिशा को ऑफिस के काम करने के लिए बेहतर बताया गया है. इन दोनों दिशाओं में बैठने से व्यक्ति को अपने काम में सफलता मिलती है. वह समय से पहले अपना काम पूरा कर लेता है.