आजकल देश के ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर रहे हैं. खासकर नौकरीपेशा लोग तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ही रहे हैं. यह जानते हुए भी क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज होता हैं. लोग जमकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका कारण क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट, कैशबैक और डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड जितना फायदेमंद होता है, वह उससे कहीं ज्यादा आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.

अगर आप भी एक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी गलती के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको क्रेडिट कार्ड से कभी नहीं करनी चाहिए. यह गलती है क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना. ऐसे कई लोग हैं जो जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल लेते हैं. आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कैश क्यों नहीं निकालना चाहिए.
2.5 से 3 प्रतिशत चार्ज
जब भी आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कैश निकालते हैं, तो आपको इस पर चार्ज यानी ब्याज देना पड़ता है, जो काफी ज्यादा होता है. यह चार्ज 2.5 से 3 प्रतिशत तक का होता है. यह चार्ज पैसे निकालने के पहले दिन से ही लगना शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर आप रीपेमेंट में देरी करते हैं, तो आपको काफी ज्यादा रकम ब्याज के तौर पर देनी पड़ सकती है.
ATM ट्रांजैक्शन चार्ज
ATM में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का जब आप इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ATM मेंटेनेंस चार्ज या ATM ट्रांजैक्शन चार्ज भी देना पड़ता है. यह चार्ज कुछ ट्रांजैक्शन तक फ्री होता है.
लेट पेमेंट चार्ज
अगर आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के बाद उसकी पेमेंट करने में देरी करते हैं या फिर आधी-अधूरी पेमेंट करते हैं, तो आपके लेट पेमेंट चार्ज देना होता है, जो कि रकम का 15 से 30 प्रतिशत तक का होता है.
क्रेडिट स्कोर पर असर
अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की लिमिट का 40 प्रतिशत तक आप कैश निकाल सकते हैं. ऐसे में अगर आप बार बार कैश निकालते हैं, तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है. वहीं समय में पेमेंट न करने की स्थिति में भी आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक