इन दिनों गर्मियों के सीजन में बहुत से फल बाजारों में बिकने लगते हैं. जिनमें से एक सभी का पसंदीदा फलों का राजा आम भी दिखता है. मार्केट जाते ही आपको तरह-तरह के कच्चे और पक्के आम दिखाई देंगे. जिनमें दशहरी, तोतापरी, सुंदरी, लंगड़ा जैसे कई वैराइटीज मिलते हैं, जिन्हें लोग बहुत ही चाव से खाना पसंद करते हैं. वैसे आम का नाम लेते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है.

वहीं, कई बार हम पीले दिखने वाले आम को मीठा समझकर घर ले आते हैं, उसके बावजूद भी वह मीठा नहीं होता. तो चलिए आज हम आपको आम खरीदने के कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिन्हें खरीदते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए. इससे आप मीठे और रसीले आम घर लेकर आ सकते हैं. आइए जानते हैं मीठे आम चुनने का सही तरीका. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …

काम आएंगे ये 4 ट्रिक्स

  1. आम खरीदने के लिए सबसे पहले उसे अच्छी तरह से छू कर देखें. अगर वह बिल्कुल टाइट है यानी कि ज्यादा नहीं पका है और अगर वह छूने से मुलायम लग रहा हो या फिर दबाने से धंस जाता है, तो समझ लीजिए कि वह आम मीठा है. इसे आप बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं.
  2. मार्केट में अधिकतर लोगों को आपने देखा होगा कि वह आम को सूंघकर खरीदते हैं. ऐसे में अगर आपको केमिकल या दवा जैसी कोई भी स्मेल आए, तो समझ लीजिए खुद से नहीं पका, बल्कि इसे पकाया गया है. यह आम स्वाद में एकदम ही बेकार होगा. इसलिए इसे ना खरीदें. वहीं, जो आम पेड़ से पके हुए होते हैं वह काफी खुशबूदार होते हैं जिन्हें आप फट से खरीद लें. वह आम मीठे ही होंगे. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
  3. आम को खरीदने के समय इस बात का ध्यान रखें कि जो डंडी है, उसमें से अगर मीठी खुशबू आ रही है, तो समझ लीजिए कि वह आम पका हुआ है और अगर आम सड़ा हुआ होता है, तो वह छूट ही धंस जाता है, जिसे आप बिल्कुल ना खरीदें.
  4. वहीं, अगर आपको बासी और पुराने आमों की पहचान करनी है, तो उनका मुरझाया हुआ रूप देखकर समझ सकते हैं कि यह स्वादिष्ट नहीं होगा और ना ही खाने में मीठा होगा. इसलिए आप इसे ना खरीदें. मार्केट से खरीदते वक्त ध्यान दें कि दुकानदार पानी छिड़कर भी आम को ताजा बना देते हैं. इसलिए सावधान रहें.