रायपुर. एक बार फिर थोड़े से लालच में ग्राहक ठगी का शिकार हो गये है. इन ग्राहको ने एक सप्ताह पहले एक कम्पनी में आधी कीमत पर समान खरीदने के लिए पैसे जमा किये थे. लेकिन उसके बाद जब ये लोग सामान लेने कम्पनी के दफ्तर पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला है. काफी देर इंतजार के बाद इन लोगो को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ और अब इन लोगों पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है.

साईंथ इंडियन कम्पनी संगम ट्रडर्स ने एक स्कीम निकाली थी. जिसमें ग्राहकों को आधी कीमत पर फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक सामान देने की बात कही थी. सैकड़ों लोगो ने इस स्कीम के तहत सामान खरीदने के लिए आधी कीमत कम्पनी में जमा कर दी थी. कम्पनी ने इन सभी लोगों को एक सप्ताह के बाद सामान देने का आश्वासन दिया था.

जब आज गुरूवार को एक सप्ताह के बाद करीब 30—40 लोग सामन लेने कम्पनी के दफ्तर पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला. इन लोगो ने काफी देर तक इस दफ्तर के खुलने का इंतजार किया. फिर भी दफ्तर का ताला नही खुला. तब तक इन लोगो को यह अहसास हो चुका था कि ठगे जा चुके है.

इसके बाद इन लोगों ने रामनगर पुलिस चौकी में जाकर इस पूरे मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार इस कम्पनी में आधी कीमत पर सामान खरीदने के लिए सैकड़ों लोगों ने लाखो रूपये जमा किये थे. जिसके बाद अब कम्पनी इन लोगों को चुना लगाकर भाग खड़ी हुई है.