Bihar Railway News: बिहार में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है. राज्य के कई ऐसे लोग हैं, जो बाहर जाकर घूमने की प्लानिंग करते हैं, ऐसे में ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसी स्थिती को देखते हुए रेलवे की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. रेलवे यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी गई है. दरअसल, पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा और गया से जुड़ने वाली 4 समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है. 

मई से जुलाई तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि, ये 4 समर स्पेशल ट्रेन दिल्ली, आनंद बिहार और उधना जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी. हालांकि, ये सभी ट्रेनें सीमित अवधि के लिए चलेंगी. जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें मई से जुलाई 2025 के बीच चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. 

4 समर स्पेशल ट्रेन ये सभी हैं.

1. नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल (04058/04057)

      • मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से, बुधवार और शनिवार को सहरसा से चलेगी.
      • 20 मई से 12 जुलाई तक होगा संचालन.
      • रास्ते में हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी सहित कई ठहराव.

      2. दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल (04072/04071)

        • हर सोमवार और गुरुवार (दिल्ली से) तथा मंगलवार और शुक्रवार (दरभंगा से) चलेगी.
        •  समस्तीपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी.
        • 19 मई से 11 जुलाई तक सेवा में.

        3. उधना-गया समर स्पेशल (09039/09040)

          • हर शुक्रवार (उधना से) और रविवार (गया से) चलेगी.
          • भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते.
          • 23 मई से 29 जून तक चलेगी.

          4. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार समर स्पेशल (05219/05220)

            • सप्ताह में एक बार (शनिवार/रविवार) चलेगी.
            • पाटलिपुत्र, हाजीपुर, डीडीयू और प्रयागराज जैसे स्टेशनों पर ठहराव.
            • 24 मई से 20 जुलाई तक चलेगी.

            ये भी पढ़ें- Bihar News: फिर से बिहार पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री, श्रद्धालुओं का उमड़ पड़ा जनसैलाब