फेसबुक जल्द ही डेटिंग सर्विस लाने की योजना बना रही है. मंगलवार को फेसबुक के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क ज़करबर्ग ने ऐलान किया कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया लोगों को रोमांटिक रिलेशनशिप में लाने की कोशिश कर रही है. फेसबुक के मुताबिक लोग अभी भी फेसबुक को नए लोगों से मिलने के लिए भी यूज करते हैं और कंपनी इस अनुभव को और बेहतर बनाना चाहती है.  इसमें कॉमन इंट्रेस्ट के आधार पर लोग एक दूसरे से जुड़ सकेंगे.

ज़करबर्ग ने कहा, ”मौज़ूदा समय में 20 करोड़ लोगों ने फेसबुक पर खुद को ‘सिंगल’ लिस्ट किया है, इससे स्पष्ट होता है कि निश्चित तौर पर ऐसा कुछ किया जा सकता है” उन्होंने आगे कहा, ‘यह फीचर लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों को खोजने के लिए होगा, न कि सिर्फ एक या दो बार मिलने के लिए एक जरिया होगा. यह सर्विस ऑप्शनल होगी और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा’

डेटिंग सर्विस को बनाते समय निज़ता का पूरा ध्यान रखा गया है, इसलिए फेसबुक पर फ्रेंडलिस्ट में मौज़ूद दोस्त किसी यूज़र की डेटिंग प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे