सर्दी का मौसम आ गया है और इसी के साथ शुरू हो जाती हैं त्वचा संबंधी कई समस्याएं. मौसम बदलने के साथ ही हमारी त्वचा में भी बदलाव आना स्वभाविक है. रुखी त्वचा के साथ गाल या होंठों का फटना भी काफी बड़ी परेशानी है. इस समस्या का सामना आम तौर पर लोगों को करना पड़ता है और वे इससे बचाव के लिए और Soft Lips के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोड्क्टस का उपयोग करते हैं.

होठों की खूबसूरती को बढ़ाने वाले प्रोडक्ट में लिप बाम, क्रीम आदि शामिल हैं. लेकिन कभी-कभी ये भी कारगर नहीं होते हैं. ठंड में हमारी त्वचा को नमी की जरूरत होती है और ठंड में होंठ पर नमी बनाए रखने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं, जिनकी मदद से आप आपने फटे व ड्राई लिप्स से छुटकारा पा सकते हैं.

दू्ध की मलाई लगाएं

दू्ध की मलाई सभी के घर में बहुत आसानी से मिल जाता है और रोजाना इसे लगाने से Soft Lips हो जाते हैं. सोने से पहले अपने होंठों पर मलाई लगाएं, इससे फटे होठों की परेशानी दूर हो जाएगी और होंठ मुलायम बन जाएंगे. खुशबू के लिए चाहें तो आप मलाई में गुलाबजल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Read More – टल गई फिल्म Adipurush की रिलीज डेट, नई डेट अनाउंस करने हुए मेकर्स ने कहा – वादा किया था …

लिप्स पर शहद लगाएं

जिन लोगों को फटे होंठ की समस्या ज्यादा रहती है वो होंठों पर शहद का इस्तेमाल करें. इससे Soft Lips बनेंगे और दरारें भी कम हो जाएंगी.

बादाम का तेल लगाएं

अगर आप सर्दियों में फटे होंठों से परेशान रहते हैं, तो इसके लिए रोज सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाएं. अपने लिप्स की 5 मिनट तक हल्की मसाज करें. इससे पूरी सर्दी आपके लिप्स गुलाबी और एकदम Soft बने रहेंगे.

हल्दी है फायदेमंद

हल्दी हमारे घरों में मसाले के रूप में और एंटिसेपटिक के रूप में इस्तेमाल की जाती है. यह हमारे लिए औषधि का काम करती है. इसका उपयोग करने कि लिए थोड़ी सी हल्दी लेकर उसमे थोड़ा सा दूध मिला लेना है. ऐसे में ये लेप तैयार हो जाएगा, जिसे आपको रोजाना अपने होंठों पर लगाना है. ऐसा करने से आपको फायदा हो सकता है. Read More – राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : 80 फीसदी महिलाओं को पता ही नहीं चलता उन्हें कैंसर है, लाइफस्टाइल से बढ़ रही रोगियों की संख्या …

संतरे के छिलके हैं फायदेमंद

संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. जो अपके स्किन में नमी को बनाय रखने में फायदेमंद है. इसका उपयोग करने के लिए आपको संतरे के छिलकों को सुखा कर पाउडर बनाना है. फिर संतरों के पाउडर में बादाम का तेल 10-12 बूंद तथा ब्राउन शुगर मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने होठों पर ट्राइ करें. यह आपके लिए फायदेमंद होगा.

नारियल का तेल

फटे होठों को ठीक करने का अच्छा नुस्खा है नारियल का तेल. जो लोग नारियल का तेल लिप्स और स्किन पर लगाते हैं उन्हें ड्राई लिप्स की समस्या नहीं होती है. दिन में 2-3 बार नारियल का होंठों पर लगाएं. इससे लिप्स में होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा.