माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल तो लगभग आज के समय में हर कोई करता है. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर खबर आज ट्विटर पर मौजूद रहती है. खासकर जब लोगों को अपनी कोई परेशानी दुनिया के सामने रखनी होती है तो भी वो लोग Twitter पर उसे शेयर करते हैं. ट्विटर की बढ़ती लोकप्रियता के चलते लोग इस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि ऐप इस्तेमाल करने के दौरान जो परेशानी सामने आती है वो है गंदे कमेंट्स की.
अगर आप लड़की हैं तो इस बात को अच्छे से जानती होंगी कि ट्विटर पर कई बार यूजर्स गंदे-गंदे कमेंट कर देते हैं. कई बार ये बड़ा सिर दर्द बन जाते हैं. अगर आपको ट्विटर पर गंदे कमेंट्स आते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको इस सब से छुटकारा देगा. साथ ही आपके ट्वीट्स को भी लिमिटेड लोग देख पाएंगे.
ट्विटर प्रमुख सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. आजकल सभी ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं. प्लेटफार्म पर कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं जो यूजर की प्राइवेसी को और बेहतर बनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही फीचर के बारे में बता रहे हैं.
क्या है ट्विटर के इस फीचर का नाम
जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है प्रोटेक्टेड ट्वीट्स. अगर आप इस ऑप्शन को ऑन करते हैं तो आपके किए गए ट्वीट वही लोग देख पाएंगे जो कि आपके फॉलोअर्स है. आपके फॉलोअर्स में मौजूद लोग जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं केवल वही लोग आपके ट्वीट को देखेंगे तो आप गंदे और गलत ट्वीट्स से भी बचे रहेंगे. आपके अकाउंट पर इससे नेगेटिविटी भी कम होगी.
वैसे प्राइवेट ट्वीट्स का ऑप्शन डिफ़ॉल्ट रूप से ऑफ रहता है. इसे ऑन करने के लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन में जाकर सेटिंग एंड प्राइवेसी में क्लिक करना होगा. इसके बाद प्राइवेसी एंड सेफ्टी में आकर ऑडिएंस और टैगिंग में क्लिक करें. यहां आपको प्रोटेक्ट योर ट्वीट का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे ऑन कर लें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक