दिल्ली. आज के समय में हर कोई किसी न किसी तरह की Skin Problems से परेशान है. चेहरे को सुंदर बनाने और इससे छुटकारा दिलाने में दही काफी मदद करती है. दही स्किन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसे फेस पर सिर्फ 2 चम्मच लगाने से आपको कई सारे Beauty Benefits मिलेंगे.
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्री भी अपने स्किन केयर रुटीन में दही को शामिल करती हैं. आइए जानते हैं कि चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. लेकिन उससे पहले इसके फायदे जान लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- बेहद सिंपल लुक में स्पॉट हुई Alia Bhatt, लग्जरी कार छोड़कर की ऑटो की सवारी …
फेस पर दही लगाने के फायदे
जानकारी के अनुसार, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो कि एक प्रकार का AHA (Alpha Hydroxy Acid) है. जो विभिन्न नॉन-प्रिस्क्रिप्शन एक्ने प्रॉडक्ट्स में पाया जाता है. लैक्टिक एसिड और अन्य AHA त्वचा को साफ करने, इंफ्लामेशन दूर करने और नई कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करते हैं. इसके अलावा, चेहरे पर इसके इस्तेमाल से कई फायदे मिलते हैं. जैसे-
- मुंहासों से बचाव व उसके निशान गायब हो जाते हैं.
- बड़े रोमछिद्रों को कम करता है.
- सन डैमेज से बचाता है.
- झुर्रियां खत्म करता है.
- मॉश्चराइज करता है.
- डार्क सर्कल कम करता है.
- स्किन टोन सही करता है.
इसे भी पढ़ें – एक बार फिर Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ 3 बड़ा रिकॉर्ड, PAK के कप्तानों को पछाड़ा …
चेहरे पर कैसे लगाएं दही?
मुंहासों, झुर्रियों और बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचाव के लिए आप 2 चम्मच दही को सीधा अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. 10 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें. लेकिन, इसको विभिन्न फेस पैक के साथ भी लगाया जा सकता है. जैसे-
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए दही और खीरा का फेस पैक बनाकर (हफ्ते में एक बार)
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए दही और हल्दी का फेस पैक बनाकर (हफ्ते में एक बार)
- सामान्य या रूखी त्वचा के लिए दही और शहद का फेस पैक बनाकर (हफ्ते में एक बार)
- सामान्य या ऑयली त्वचा के लिए दही और बेसन का फेस पैक बनाकर (हफ्ते में एक बार)
- सामान्य या ऑयली त्वचा दही और नींबू के रस का फेस पैक बनाकर (हफ्ते में एक बार)
- सामान्य या ऑयली स्किन के लिए दही और संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक बनाकर (हफ्ते में एक या दो बार)
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक