जयपुर। मानसरोवर सिटी पार्क में प्रवेश के लिए अब कुछ नियमों का पालन करना होगा। अगर इन्हें नहीं माना तो जुर्माना भी देना पड़ सकता है। बता दें कि पार्क में यह व्यवस्था 9 मार्च से शुरू होने वाली है।
नए नियमों के तहत पार्क में प्रवेश के लिए 20 रुपए एंट्री फीस देने पड़ेंगे। अब पार्क में फ्री एंट्री बंद कर दी जाएगी। हालांकि मार्निंग वॉक करने वालों के लिए कोई शुल्क तय नहीं किया गया है। सुबह 6-9 इनकी एंट्री फ्री रहेगी। नए नियमों के तहत पार्क में 12 साल के बच्चों के लिए भी एंट्री फ्री रहेगी।
रोजाना पार्क में घूमने वालों के लिए पास की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बता दें कि 999 रुपए में यह सुविधा मिली। घूमने वालों के लिए 999 रुपए प्रति वर्ष में पास की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। सिटी पार्क के बेहतर रखरखाव के लिए यह फैसला लिया गया है।
इसके अलावा आगंतुकों को आगामी 9 मार्च से प्रवेश शुल्क के अलावा वाहन पार्किंग के लिए शुल्क भी देना होगा। बता दें कि इस पार्क में रोजाना 25-30 हजार लोग आते हैं।
इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण नियम पार्क की सुंदरता और हरियाली को बरकरार रखने के लिए भी बनाया गया है। इसके तहत पार्क में स्क्लप्चर पर बैठने, बिजली के उपकरणों से छेड़-छाड़ या पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। साथ ही पार्क में गंदगी फैलाए जाने पर 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र