जयपुर। मानसरोवर सिटी पार्क में प्रवेश के लिए अब कुछ नियमों का पालन करना होगा। अगर इन्हें नहीं माना तो जुर्माना भी देना पड़ सकता है। बता दें कि पार्क में यह व्यवस्था 9 मार्च से शुरू होने वाली है।
नए नियमों के तहत पार्क में प्रवेश के लिए 20 रुपए एंट्री फीस देने पड़ेंगे। अब पार्क में फ्री एंट्री बंद कर दी जाएगी। हालांकि मार्निंग वॉक करने वालों के लिए कोई शुल्क तय नहीं किया गया है। सुबह 6-9 इनकी एंट्री फ्री रहेगी। नए नियमों के तहत पार्क में 12 साल के बच्चों के लिए भी एंट्री फ्री रहेगी।
रोजाना पार्क में घूमने वालों के लिए पास की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बता दें कि 999 रुपए में यह सुविधा मिली। घूमने वालों के लिए 999 रुपए प्रति वर्ष में पास की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। सिटी पार्क के बेहतर रखरखाव के लिए यह फैसला लिया गया है।
इसके अलावा आगंतुकों को आगामी 9 मार्च से प्रवेश शुल्क के अलावा वाहन पार्किंग के लिए शुल्क भी देना होगा। बता दें कि इस पार्क में रोजाना 25-30 हजार लोग आते हैं।
इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण नियम पार्क की सुंदरता और हरियाली को बरकरार रखने के लिए भी बनाया गया है। इसके तहत पार्क में स्क्लप्चर पर बैठने, बिजली के उपकरणों से छेड़-छाड़ या पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। साथ ही पार्क में गंदगी फैलाए जाने पर 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत