कैलाश जायसवाल, रायपुर. शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर​ शिक्षा को व्यापार की तरह इस्तेमाल किया गया है. जहां स्कूल प्रबंधन ने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को सिर्फ इसीलिए बंधक बना लिया गया, क्योंकि उनके परिजनों ने स्कूल की फीस जमा नहीं की थी. मामला प्रकाश में आने के बाद परिजन थाने पहुंचे हैं और उन्होंने पुलिस से इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

मामला रायपुर के सजंय पब्लिक स्कूल का है. जहां रोज की तरह कक्षा एक और कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र पढ़ने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन कक्षा में पहुंचने के बाद जिन बच्चों ने स्कूल की फीस जमा नहीं की थी, उन्हें कक्षा से बाहर करते हुए स्टोर रूम में बंधक बना दिया गया. इसी बीच की जानकारी बच्चों के पालको को लगी और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद बंधक बनाए गये बच्चों को छोड़ दिया गया.

बाद में पालक बच्चों को लेकर डीडी नगर थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन द्वारा किये गये इस बर्ताव के बारे में शिकायत की. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई किये जाने का आश्वासन ​दिया है.