रायपुर। लॉकडाउन की वजह से बंद शराब दुकानों को खोलने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगी. कोरोना के और फैलने के खतरे को भांपते हुए सरकार ने अब ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी करने की व्यवस्था की है. शराब के लिए जो लाइन नहीं लगाना चाहते हैं, यह उनके लिए माकूल व्यवस्था है. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा.

छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने व्यवस्था बनाई है. इसमें शराब की बुकिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर से CSMCL एप लोड करना होगा. इस एप में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पता दर्ज करने के बाद जारी किए ओटीपी नंबर के जरिए पंजीयन कराना होगा.

एप में अपने जिले के तमाम शराब दुकानों में से 15 किमी के दायरे में आने वाले अपने पसंदीदा एक विदेशी, एक देशी और एक प्रीमियम दुकान को लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है. एप में दुकान में उपलब्ध शराब और उसकी कीमत भी दर्शाई गई है, जिसमें से पसंदीदा शराब को खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि एक दुकान से एक बार में केवल 5000 मिली तक शराब डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.

डिलीवरी ब्वाय के शराब डिलीवर करने पर आप तय राशि का भुगतान कर सकते हैं. शराब की राशि के अलावा डिलीवरी के लिए 120 रुपए चार्ज किया जाएगा. वैसे बता दें कि शराब डिलीवरी से पहले डिलीवरी ब्वाय को आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसे चेक करने के बाद ही वह आपको शराब देगा.

इस व्यवस्था में डिलीवरी ब्वाय को नियुक्त करने वाली एजेंसी पर भी नियम-कायदे लागू होंगे, जिसमें डिलीवरी ब्वाय को हरे रंग की टी-शर्ट और नेवी ब्लू पेंट में CSMCL मोनो लगा होगा. उसे दस्ताने, मास्क और टोपी पहननी होगी. आर्डर को 24 घंटे के भीतर डिलीवर करना आदि, आदि…लेकिन बड़ी बात यह है कि शौकिनों को शौक पूरा करने के लिए धूप-बारिश में घंटों नहीं खड़ा होगा पड़ेगा.

देखें आदेश कॉपी …