Dog Health Tips: हम में से बहुत से लोग घर में पेट्स रखते हैं और सबसे ज्यादा डॉग रखना प्रीफर करते हैं. घर में चाहे कोई भी पेट्स रखें उसके खान-पान का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर डॉग के खान- पान में जरा भी गड़बड़ हुई तो बहुत जल्दी उनकी तबीयत खराब हो जाती है. अगर आप भी अपने प्यारे डॉगी के लिए चिंतित हैं, ये बहुत अच्छी बात है! वास्तव में कुछ खास फूड्स और ड्रिंक्स डॉग्स के लिए जहर जैसे साबित हो सकते हैं. आज हम आपको उसी के बारे में बतायेंगे की आपको अपने डॉग को क्या नहीं देना चाहिए.

चॉकलेट
चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफीन होता है, जो कुत्तों के लिए बेहद जहरीला है।इससे उल्टी, दस्त, दिल की धड़कन बढ़ना, दौरे आना तक हो सकते हैं.
प्याज और लहसुन
प्याज/लहसुन कुत्तों के लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं।इससे एनीमिया तक हो सकता है.
अंगूर और किशमिश
ये कुत्तों के किडनी फेल होने तक का कारण बन सकते हैं।थोड़ी मात्रा भी खतरनाक है.
अल्कोहल
थोड़ी सी भी अल्कोहल कुत्तों के लिए ज़हरीली है।उल्टी, बेहोशी, सांस की दिक्कत और कोमा की स्थिति तक हो सकती है।
कैफीन वाले ड्रिंक्स
कॉफी, चाय, एनर्जी ड्रिंक्स—इनमें मौजूद कैफीन कुत्तों के लिए हानिकारक है।बेचैनी, तेज़ सांस, दिल की धड़कन बढ़ना हो सकता है.
जाइलिटोल (शुगर-फ्री चीजें)
शुगर-फ्री च्यूइंग गम, टूथपेस्ट, केक, कैंडी आदि में ज़ाइलिटोल होता है।यह ब्लड शुगर अचानक गिरा सकता है और लिवर फेलियर तक कर सकता है.
डेयरी प्रोडक्ट्स (दूध, चीज़, क्रीम)
कई कुत्ते लैक्टोज इंटॉलरेंट होते हैं।दूध या डेयरी से दस्त, गैस और पेट खराब होना आम है.
अपने डॉगी को क्या दें?
1-डॉगी फूड 2-उबला चिकन 3-उबला अंडा 4-सादा दही (थोड़ी मात्रा) 5-कद्दू/गाजर 6-पीनट बटर (बिना जाइलिटोल).
इन्हें भी पढ़ें:
- इंदौर में फिर कैंसिल हुई फ्लाइट: 2 दिनों से परेशान रहे यात्री, सामने आई ये वजह
- Update: अदालत ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, पुलिस कस्टडी में होंगे मां के अंतिम संस्कार में शामिल…
- ‘तेजस्वी को बिहार और जनता की कोई चिंता की नहीं’, सत्र के बीच तेजस्वी की यूरोप यात्र पर बोले जदयू विधायक उमेश कुशवाहा
- अब खान-पान की परंपरा भी बनेगी ब्रांड, उत्तर प्रदेश में शुरू होगी एक जनपद-एक व्यंजन की नई पहल
- ‘गांधी ने जिस नए और ज्यादा न्यायपूर्ण वर्ल्ड ऑर्डर का अंदाजा लगाया था..वो आज बन रहा है ‘, राजघाट पर पुतिन का संदेश


