सपने हमारे मन की गहराइयों का प्रतिबिंब माने जाते हैं. हमारे मन में चलने वाली उथल पुथल, खुशियां, शंकाएं, उत्साह, उदासी, दुख, परेशानी, तनाव, चिंंता जैसे भाव ही अक्सर अलग अलग सपनों का रूप ले लेते हैं. लेकिन कई बार ये भी होता है कि हम सपने में कुछ ऐसा देखते हैं जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे मन जीवन से कोई संबंध नहीं होता. ऐसे में प्रश्न उठते हैं कि आखिर इस तरह के सपने कैसे आते हैं जिसकी न तो हम कभी कल्पना करते हैं, न ही जिसके बारे में हमें जानकारी होती है. आज हम आपको बताएंगे कि सपने में यदि आपको बंदर दिखाई दे तो उसका क्या मतलब होता है.

सपने में बंदर को देखने के संकेत

हंसता हुआ बंदर

हमारे यहां बंदर को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है. सपने में हंसता हुआ बंदर दिखाई दे तो इसे शुभ माना गया है. इसका अर्थ है कि आपका अच्छा समय शुरु होने वाला है. जीवन में धन समृद्धि और मान सम्मान आएगा और अगर किसी के साथ कोई शत्रुता होगी तो वो खत्म होगी. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

गुस्से में बंदर

सपने में गुस्सा करता हुआ बंदर दिखाई दे तो सावधान हो जाइए. ये इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में किसी तरह की परेशानी आ सकती है. आपका मान सम्मान घट सकता है और किसी के साथ झगड़ा हो सकता है.

बंदर से बात करना

सपने में अगर आप खुद को बंदर से बात करते हुए देखते हैं तो ये अच्छा संकेत नहीं है. इसका अर्थ है कि आपका किसी से विवाद हो सकता है.

बंदर का काटना

सपने में बंदर आपको काट ले तो ये भविष्य में लगने वाली किसी चोट की तरफ इशारा हो सकता है.

बंदर का खाना चुराना

अगर सपने में बंदर को खाना चुराते हुए देखते हैं तो ये एक शुभ सपना है. इसका अर्थ है कि आपको अचानक कोई लाभ होने वाला है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

बंदर को तैरते देखना

बंदर को तैरते हुए देखना भी शुभ है. ये इस बात का संकेत माना जाता है कि आपको जल्दी अपनी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

बंदर को झुंड में देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सपने में बंदरों का झुंड देखता है, तो इसका मतलब है कि जल्द ही उसे आर्थिक लाभ मिलने वाला है. इसके साथ ही परिवार में सुख-शांति रहेगी.

प्रसन्न बंदर दिखना

सपने में बंदर अपनी आदत अनुरुप मस्ती करता हुआ और प्रसन्न अवस्था में दिखे तो ये शुभ सपना है. इसका संकेत है कि अगर आपका किसी से कोई विवाद है या किसी के साथ कोई शत्रुता है जो वो खत्म होकर मित्रता में बदल जाएगी.