दिल्ली. आज के समय में ज्यादातर लोग सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सोशल नेटवर्किंग का सहारा लेते हैं. इन सोशल नेटवर्किंग साइट के सहारे लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी लोगों तक शेयर करते हैं. आपका नाम, नौकरी और आपकी ज़िंदगी से जुड़ी अहम जानकारियां मौज़ूद होती हैं. ऐसी ही एक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी है, लेकिन इस जानकारी का कुछ लोगों द्वारा गलत इस्तेमाल भी किया जाता है.
हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के करीब 5 करोड़ यूजर्स के डाटा के गलत इस्तेमाल की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. इस कांड के सामने आने के बाद दुनियाभर में मौजूद फेसबुक के तीन अरब से ज़्यादा यूज़र्स चिंता में हैं. ऐसे में अब लोगों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका डाटा कितना सुरक्षित है. साथ ही वे इसका इस्तेमाल जारी रखें या नहीं.
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको फेसबुक पर अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर आप सेटिंग्स को बदलकर ही कुछ हद तक अपने डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं.
इसके लिए आपको यह करना है कि…
1.सबसे पहले फेसबुक पर लॉग इन करें और फिर सेटिंग में जाएं.
2.इसके बाद एप्स पर क्लिक करें. अब एप्स, वेबसाइट्स और प्लगइन के नीचे दिख रहे एडिट बटन पर टैप करें.
3.अब प्लैटफॉर्म को डिसेबल कर दें. ऐसा करने से आप फेसबुक पर किसी भी थर्ड पार्टी एप या साइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
आप इस तरीके से भी अपना फेसबुक सुक्षित रख सकते हैं…
1.सबसे पहले फेसबुक पर सबसे दाएं कोने में दिख रहे ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाएं, अब सेटिंग्स पेज पर जाएं.
2.यहां आपको जनरल और सिक्योरिटी और लॉग इन के लिए दो टैब मिलेंगे.
3.जनरल में जाकर आप अपने नाम, जानकारी, डेट ऑफ बर्थ, फैमिली मेंबर्स, आप ऑनलाइन हैं या नहीं, ऐसी सभी जानकारियों के लिए प्रिवेसी विकल्प बदल सकते हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
कई बार आप किसी थर्ड पार्टी साइट पर लॉगइन करने के लिए फेसबुक के जरिए लॉगइन करते हैं. ऐसा करने से बचें, क्योंकि भले ही यह आसान तरीका हो, लेकिन सुरक्षित नहीं है. लॉगइन करने से यूजर्स ऐप डिवेलपर को अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर मौज़ूद जानकारियों को एक्सेस करने की अनुमति दे देते हैं. किसी भी गेम या क्विज या आकर्षित करने वाले पेज को लाइक न करें.